शनिवार, 9 जनवरी 2021

ठेका दिलाने के नाम पर ठगी


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका में ठेका दिलाने के नाम पर एक और ठगी का मामला सामने आया है। 

ठगी के शिकार तारिक सिद्दीकी ने थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर कोतवाल साहब के नाम दी तहरीर जो कि इस प्रकार है सेवा में श्रीमान कोतवाल साहब थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर श्रीमान जीनिवेदन है कि प्रार्थी एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति है प्रार्थी बेरोजगार है शानू पुत्र राधे निवासी भारतीया कालोनी निकट बालाजी चैक थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर के प्रार्थी से अच्छे संबंध थे उक्त शानू ने प्रार्थी से कहा कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन से उसके बहुत अच्छे संबंध है   15 दिसंबर को उक्त शानू प्रार्थी के घर पर आया और प्रार्थी से बोला कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में सफाई कर्मचारियों का ठेका छूट रहा है यह ठेका मैं आपको दिलवा दूंगा जिसमें आपकी हर महा अच्छी आमदनी हो जाएगी इसके लिए आपको 25000 रुपये देने होंगे प्रार्थी ने उक्त शानू की बात पर यकीन करते हुए उसको  25000 रुपये नगद दे दिए । उस समय वहां पर आफताब पुत्र लियाकत अली निवासी फुलौत वे शफकत पुत्र मरगूब अली निवासी खतौली भी मौजूद थे किंतु आज तक उक्त शानू ने प्रार्थी के नाम नगरपालिका से कोई ठेका किस प्रकार का नहीं दिलाया है प्रार्थी ने जब नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में जाकर इस बाबत मालूमात की तो पता चला कि वहां पर इस तरह का कोई भी ठेका छोड़ने की प्रक्रिया नहीं है।उसने शानू से बात की तो उसने उससे बात करने से मना कर दिया और धोखाधड़ी कर 25000 रुपये हड़प लिए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...