सोमवार, 4 जनवरी 2021

वार्ता फिर बेनतीजा, 8 को फिर बातचीत


नई दिल्ली। किसानों और सरकार के बीच आज हुई मीटिंग भी बेनतीजा रही। किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत अब 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगी। 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीटिंग के बाद कहा, ‘हम चाहते थे कि किसान यूनियनें तीन कानूनों पर चर्चा करें,किसान यूनियन कानूनों की वापसी पर अड़े रही

 इस चलते कोई समाधान नहीं निकला। आज की चर्चा को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि हमारी अगली बैठक के दौरान हम एक सार्थक चर्चा करेंगे और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।’

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी मांगों पर चर्चा हुई जिसमें कि तीन कानूनों को निरस्त किया जाना शामिल था… कानून वपसी नहीं तो घर वापसी नहीं होगी। 

कमीटिंग के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह ने कहा कि सरकार काफी दबाव में है। हम सभी ने कहा कि यह हमारी मांग है कानूनों को निरस्त करना।

 हम कानूनों को निरस्त करने के अलावा किसी अन्य विषय पर चर्चा नहीं चाहते हैं। कानूनों को निरस्त करने तक विरोध वापस नहीं लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...