सोमवार, 28 दिसंबर 2020

बिजनौर में बच्चा न होने पर नवविवाहिता की गला घोट कर हत्या

 

बिजनौर


: गांव मुकरपुरी में रविवार रात एक विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया और दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना नौगावां सादात के ग्राम बिवडा खुर्द निवासी प्रीति पुत्री सुभाष की शादी तीन वर्ष पूर्व स्योहारा के ग्राम मुकरपुरी निवासी रोहित के साथ हुई थी। मायके वालों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। देर रात ससुराल में पहुंचे मायके वालों ने गला घोटकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति रोहित, जेठ मोहित, सास पुषपा देवी व ससुर वीरेंद्र सिंह आये दिन मारपीट करते थे। देर रात्रि सभी आरोपितों ने प्रीति की गला घोट कर हत्या कर दी। मायके वालों का कहना है कि विवाहिता की कोई संतान ना होने के चलते भी उसे प्रताड़ित किया जाता था इसी कारण उसकी हत्या की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...