सोमवार, 21 दिसंबर 2020

अटल जी के जन्म दिन पर मनेगा सुशासन दिवस

 


मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन के शासनादेश द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार कृषकों की आय बढाने व उनके सत्त कल्याण के लिए संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश के समस्त विकास खण्डों  में 25 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रत्येक विकास खण्ड स्तर तथा मण्डी परिसररों पर संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा। इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि से सम्बन्धित अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में 500 कृषकों को प्रतिभाग कराया जायेगा। इस में उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी कार्यक्रम 10ः30 से 11ः45 तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा मध्यान्ह 12 बजे से कृषकों को आॅनलाइन सम्बोधित भी किया जायेगा। इस आयोजन हेतु कृषकों की बैठक की व्यस्था विकास खण्ड/अन्य चयनित स्थल पर (कोविड प्रोटोकाल के अनुसार) की जायेगी। तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन के संजीव प्रसारण को देखते हुए गोष्ठी में एक एल0ई0डी0/प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी की जायेगी। कृषक से संवाद के उपरान्त कृषि उत्पादन तकनीकी एवं प्रदेश के कृषकों के हितार्थ संचालित  विभिन्न योजनाओं की चर्चा भी सम्बन्धित विभागों द्वारा की जायेगी। 

उप कृषि निदेशक ने कहा कि सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में 500 कृषकों का इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराते हुए शासनादेश के अनुसार कार्यक्रम का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करे सभी ही साथ उद्यान एवं पशुपालन विभाग के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय बनाकर प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करे। इस सम्बन्ध में की गयी शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाये तदनुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...