समाधान दिवस पर डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना कोतवाली नगर व सिविल लाइन पर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
दोनों अधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पर जनसमस्याओं सुनने के साथ ही थाने के अवागन्तुक तथा जन-शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। इसके साथ ही जिले के तमाम थानों में आज समाधान दिवस के मौके पर संबंधित थाना प्रभारियों के साथ अन्य अधिकारियों ने भी समस्याएं सुनकर उनके समाधान की कार्रवाई की।
Comments