सोमवार, 21 दिसंबर 2020

पुलिसकर्मियों को एसएसपी की आदर्श बैरक की सौगात



मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार आदर्श बैरक मुज़फ्फरनगर पुलिस के पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षी/मुख्य आरक्षीगण के लिए मौजूदा बैरक व्यवस्था में सुधार लाते हुए, मुज़फ्फरनगर में एक मॉडल/आदर्श बैरक तैयार किया गया जिसमें प्रयास किया गया है कि पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक मिल सके।  इस बैरक में निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं। 1. प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए डबल स्टोरेज - बेडसाइड और अलमीरा

2. व्यक्तिगत सेफ

3. लाइट के लिए बेडसाइड स्विच

4. व्यक्तिगत चार्जिंग पॉइंट

5. हैंगर युक्त अलमारी

6. चाय / कॉफी / मैगी बनाने के लिए छोटी पेंट्री 

7. नए गद्दे और तकिए

8. रूम हीटर

9. TV मॉडल/आदर्श बैरक का उद्घाटन मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने वर्ष 1980 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपनी सेवा आरक्षी के पद से प्रारम्भ की तथा 41 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में रहते हुए देश की सेवा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...