शनिवार, 26 दिसंबर 2020

कंपोजिट विद्यालय में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बांटे स्वेटर


मुजफ्फरनगर। कंपोजिट विद्यालय सरवट नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री तथा भाजपा जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला द्वारा प्रारंभ किया गया। विद्यालय में निशुल्क स्वेटर के साथ मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के पम्फलेट तथा सभी बच्चों को कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किए गए।

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने बच्चों को शिक्षा के साथ स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद तथा अपनी इच्छा के अनुसार किसी खेल में कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के बच्चों ने खुश होकर राज्य मंत्री से बात की। राज्य मंत्री ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य के साथ घर पर रहकर दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा व्हाट्सएप से शिक्षा ग्रहण करने की बात समझाई विशिष्ट अतिथि विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष ने बच्चों को दीक्षा एप तथा रीड ए लोंग ऐप तथा बच्चों को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा अभिभावकों, बच्चों को अपनी कक्षा के हिसाब से विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने की अपील की। नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल द्वारा बच्चों को ई पाठशाला के पंपलेट के बारे में विस्तार से समझाया गया।

कमपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलशाद अहमद व श्रीमती शैली छाबड़ा तथा श्रीमती अलका त्यागी,समस्त स्टाफ,  सुषमा ,रमेन्द्र  डी, सी सामुदायिक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि आदि

अधिकारियों तथा बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सलीम तथा वार्ड सभासद आबिद तथा वार्ड सभासद मोहम्मद दिलशाद अपने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे । जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग जी जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ पूर्व जिला उपाध्यक्ष देश बंधु तोमर अपने मित्रों के साथ तथा प्रधानाध्यापक के मित्रों में  राधे वर्मा तथा नितिन गर्ग, दानिश निसार आदि भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...