सोमवार, 21 दिसंबर 2020

किसानों को पूर्व राज्यमंत्री बंसल ने बताई कृषि कानूनों की बुराई

 


मुजफ्फरनगर । केन्द्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा बनाई गई टीम में आज  मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के गाँव धंधेडा व सिखरेडा व भंडूरा में किसान विरोधी कानून से भविष्य में होने वाले नुकसान पर पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने किसानों व ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सचाई बताई कि भाजपा सरकार चन्द उद्योगपतियों के इशारे पर देश के अन्नदाता किसान को भी उनके यहां गिरवी रखना चाहती है जिसको सपा कतई सहन नहीं करेगी । साथ में दीपक चौधरी, सतबीर बेनीवाल, विनोद शर्मा, सोनू  व गांव धंधेडा से विजयपाल, समुंदर सेन, भूरा ठेकेदार, प्रधान धंधेडा मुशर्रफ, जरीफ पायलट एवं इमरान अली व अधिक संख्या में धंधेडा वासी एवं  गांव सिखरेडा से योगेश शर्मा, हरवीर सिंह, कर्मवीर, राजकुमार, नवाब भाई, शहजाद, मोहम्मद ताहिर, रविंदर व अधिक संख्या में गांव सिखरेड़ा वासी एवं गांव भंडूरा से राम अवतार, रामेश्वर, पूर्व प्रधान बालिस्टर, समुन शहजाद, मोहम्मद अरबाज, आस मोहम्मद एवं अधिक संख्या में गांव भंडूरा वासी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...