बुधवार, 23 दिसंबर 2020

कश्मीर में खिला कमल, आतंक को हराकर जीता लोकतंत्र


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में  जिला विकास परिषद चुनाव के लिए मतगणना के नतीजों ने गुपकार गठबंधन और बीजेपी दोनों को राहत दिया है। एक तरफ जहां गुपकार गठबंधन पूरे चुनाव में सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए इस चुनाव ने कई अहम संदेश दिए हैं।

जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के दौरान कई ऐसे मौके आए जब अप्रत्यक्ष रूप से घाटी में पाकिस्तान ने अशांति फैलाने की कोशिश की। पाकिस्तान की ओर से चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की गई, हिंसा को भड़काने का प्रयास किया गया, आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश भी हुई, लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता ने यह साफ कर दिया कि हम पाकिस्तान को उसके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे। जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी अकेले ही 75 सीटों पर है। गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी, पीपल्स कॉन्फ्रेंसस, CPI-CPIM, अवामी नेशनल कॉफ्रेंस और जम्मू और कश्मीर पीपल्स मूवमेंट शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 25 सीटें जीतकर तीसरें नंबर पर है तो यहां निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...