शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

किसानों और पुलिस के बीच झड़प, भाजपाईयों ने छत से कूद कर जान बचाई


 जालंधर । शुक्रवार सुबह जालंधर छावनी में किसान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जब किसानोें ने अटल जी की जयंती मनाने आए भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की।

बताया गया है कि कुछ भाजपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने के लिए एक मैरिज पैलेस में इकट्ठा हुए थे, जिसकी भनक लगते ही किसान का मस्तक मैरिज कालेज के बाहर बैठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे, करीब 40 से 50 गाड़ियों में पहुंचे किसान समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जब भाजपा के समागम को बंद कराने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका। इसे लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालांकि भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने पुलिस के सामने ही पैलेस को ताला लगा बाहर से बंद कर दिया। पैलेस के अंदर फंसे 50 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पड़ोसियों की छत पर छलांग कर अपनी जान बचाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...