शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित की



मुजफ्फरनगर।थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचेन्डा निवास सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट विकास सिंघल नक्सलियों के हमले में लैंडमाइन के ब्लास्ट में सुकमा में विगत दिवस शहीद हो गए थे जिनकी आज उनके प्रेतक गांव पचेड़ा में तेरहवीं के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और शहीद विकास सिंगल कि तेहरवीं में उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं शहीद विकास सिंघल के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए शरीक नहीं हो पाया था क्योंकि किन्हीं कारणवश में जनपद मुजफ्फरनगर में उपस्थित नहीं था तो वहीं आज जैसे ही मैं बाहर से आया हूं। मेरी सच्ची श्रद्धांजलि शहीद विकास सिंघल को है और हमने अपना लाडला बेटा खोया है। हमें इस बात का दुख है ओर फख्र भी है कि उन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर वक्त शहीद विकास सिंगल के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके दुख सुख में हर समय साथ देने के लिए पूरी बीजेपी सरकार वह मैं खुद आपके साथ खड़ा हूं। हर संभव शहीद विकास सिंघल के परिवार को हर सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। वही आज शहीद विकास सिंघल के गांव में तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ मौजूद रही। 
नक्सलवादी हमले में शहीद हुए विकास सिंघल कमांडेंट सीआरपीएफ की शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बृजेश गोयल, श्रवण गुप्ता,  संजय जिंदल काका, पवन बंसल,शिव कुमार बंसल, ललित गुप्ता सीआरपीएफ के ऑफिसर, सैनिक, व्यापारी, समाज सेवी वह भारी संख्या में लोग पचेंडा कॉलेज मैं शोक सभा में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...