गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

80 के अब्बा, 60 की अम्मी


श्रीनगर। कश्मीर से एक अजीबोगरीब खबर आई है। एक 65 वर्षीय कश्मीरी महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची के 80 वर्षीय पिता ने इसे अनमोल उपहार बताया है। इस महिला को अब विश्व की सबसे अधिक उम्र की मां बनने वाली महिला माना जा रहा है। उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया।

रिपोर्ट के अनुसार इस दंपती का पहले से ही एक 10 साल का बेटा है। प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद महिला को बुधवार सुबह पुंछ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद उसने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। 80 वर्षीय पिता हकीम दीन ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और सरकार से अपील की कि उसके परिवार को बच्चे को खिलाने और पालने में मदद की जरूरत होगी।आमतौर पर रजोनिवृत्ति भारत में 47 वर्ष की आयु में औसतन समाप्त होती है। एक बार जब यह समाप्त हो जाती है तो बाद में संतति की कोई संभावना नहीं होती, लेकिन यह एक दुर्लभ मामला है। कश्मीर के एक प्रसूति विशेषज्ञ ने संवाददाताओं को बताया कि जो महिलाएं 50 वर्ष की आयु के बाद जन्म देती हैं, वे आईवीएफ प्रक्रियाओं के माध्यम से ऐसा करती हैं।

यदि माँ के दावे सही हैं, तो वह आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे बूढ़ी मां बन जाएगी जिसने संस्थागत प्रसव से शिशु को जन्म दिया है। वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक उम्र की मां स्पेन की मारिया डेल कारमेन बुसाडा डी लारा है। उन्होंने आईवीएफ उपचार के माध्यम से 66 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...