बुधवार, 16 दिसंबर 2020

स्वतंत्रता सेनानी की याद में कोविड-19 राहत कोष में समाजसेवी ने दिया एक लाख का चेक

 मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव सुशील कुमार सिल्लो ने अपने पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश गोयल की 19वी पुण्यतिथि पर कोविड-19 के राहत कोष में ₹100000 का चेक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिया। सुशील कुमार सिल्लो ने बताया कि हमारे पिता ओम प्रकाश गोयल 1942 से 1947 तक स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा रहे है वही देश को आजाद करने में पूरा सहयोग किया है और स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। ओम प्रकाश गोयल शहर की जानी-मानी हस्ती थे और ओमी घोड़ी वाले के नाम से प्रसिद्ध थे। हमने उनकी 19वी पुण्यतिथि पर आज सरकार के राहत कोष में ₹100000 का सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी को सौंपा है, जिससे लोगों की सहायता हो सके। वहीं हम सबको कोरोना से बचने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं। सहायता राशि का चेक सोपने में वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता रेवती नन्दन सिंघल,आकाशदीप गोयल, विश्वदीप गोयल बिट्संटू, संजय चौधरी सहित क़ई लोग मौजूद रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...