शनिवार, 21 नवंबर 2020

सोमवार से पंजाब में पटरी पर लौटेंगी रेल और माल गाडिय़ां


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से वार्ता के बाद आंदोलनरत किसान संगठनों ने ट्रैक से हटकर पैसेंजर ट्रेन चलाने का रास्ता साफ कर दिया है। पैसेंजर ट्रेनों के लिए सोमवार से सभी रेलवे ट्रैक खाली कर दिए जाएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब के किसानों ने 23 नवंबर से पूरी तरह से मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों को चलाने पर अपनी सहमति दे दी है। मुख्‍यमंत्री से मुलाकात के बाद किसान संगठनों ने ये फैसला लिया है। इसके बाद सड़क से अपना आंदोलन वापस ले लिया गया लेकिन रेलवे ट्रैक पर इनका विरोध कर रहे किसानों ने कई जगह ट्रैक पर टेंट भी लगा दिया था।पिछले काफी समय से राज्‍य में पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही थी। किसान संगठनों के आंदोलन के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज मुख्‍यमंत्री से बातचीत में किसान संगठन सभी रेलवे ट्रैक खाली करने पर सहमत हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...