शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली का शिकार बनकर घायल हो गए। दोनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस के मुताबिक बीती रात मीरापुर थाना क्षेत्र में टूटी पुलिया के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब एक बाईक पर सवार होकर जा रहे बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अजय उर्फ अजा उर्फ देवा पुत्र हुस्ना निवासी शिमलाकला नई बस्ती थाना मंडावर जनपद बिजनोर तथा हरि उर्फ करन पुत्र हुस्ना निवासी शिमला कला नई बस्ती थाना मंडावर जनपद बिजनोर के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस तथा 01 बिना नम्बर की हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बाईक बरामद की है। पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण पर चोरी, लूट, गैंगेस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग दर्ज है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...