शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के कोर्ट पहुंचने पर मची हलचल

मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी आज यहां सिविल कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची। इस दौरान कचहरी परिसर में कडी सुरक्षा रही। न्यायालय परिसर में भी अनावश्यक लोगों को प्रवेश से रोक दिया गया। आलिया सिद्दीकी के आने की सूचना पर एसपी देहात नेपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर पहुंचे। वहां डाॅग स्क्वायड की टीम के साथ चेकिंग अभियान भी चलाया गया।


बुढाना निवासी प्रमुख सिने स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया की ओर से मुंबई में अनेक आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें पुलिस ने आलिया की शिकायत पर अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323 ;जानबूझकर किसी को चोट पहुंचानाद्ध, 504 ;शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करनाद्ध, 506 ;धमकानाद्ध और धारा 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृकृत्य करना के तहत मुकदमा दर्ज किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, हमलावर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर गुरुवार सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के द...