रविवार, 20 सितंबर 2020

चीखों से थर्रा उठा इलाका, 4 मरे

बागपत l शनिवार शाम को मिनी बस संख्या Up17T 5522 बडौत की ओर से शामली की और तेज गति से आ रही थी।जब वह किशनपुर बराल स्टैंड पर पहुंची तो सिडिकेट बैंक के पास सड़क किनारे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा तहस नहस हो गया । हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मची गई जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला।


पुलिस के अनुसार बस चालक शामली के कसबा एलम निवासी संजीव व नौजल गांव निवासी संदीप कुमार, रमाला गांव निवासी अल्लाहमेहर और कासिमपुर निवासी रामवीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं कई घायलों को दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीओ आलोक सिंह व भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...