रविवार, 20 सितंबर 2020

भर्तियों को लेकर दबाव में सरकार, योगी करेंगे बैठक

लखनऊ । रोजगार को लेकर दबाव में आई सरकार अब जोर शोर से तैयारी में जुटी है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिक्त पदों पर भर्तियों में तेजी लाने के लिए 13 विभागाध्यक्षों के साथ 21 सितंबर को बैठक करेंगे। उनकी यह बैठक शाम को 5.30 से 6.30 बजे तक यानी एक घंटे के लिए होगी। विशेष सचिव कार्मिक शीतला प्रसाद ने बैठक के संबंध में विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया है। सरकार पर 69000 शिक्षक भर्ती में आधी अधूरी भर्तियों को लेकर होने वाले विरोध का भी दबाव रहेगा। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी चल रही है। 


मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डा. आरके विश्वकर्मा शामिल होंगे। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार, विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एसडी वर्मा शामिल होंगे।


इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला शामिल होंगी। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव न्याय जेपी सिंह, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी भी शामिल होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एएसपी की पत्नी का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान

लखनऊ ।  एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले त...