रविवार, 20 सितंबर 2020

अनुज कर्णवाल के हत्यारों की धरपकड़ के लिए चला अभियान

मुजफ्फरनगर । दो दिन पहले मोरना में हुई दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की हत्या को लेकर राजनीति लगातार गर्मा रही है। सपा, बसपा, रालोद व भाकियू सहित भाजपा के कार्यकर्ता मंत्री राज्य मंत्री अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुचे थे l लोगों ने जब मंत्री पर जल्द खुलासे का दबाव बनाया तो कल केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जब गर्म हुए कहा कि 2 दिन हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारों के गिरेबान तक नहीं पहुंचे। आज पुलिस ने दल बल के साथ हत्यारों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर पीएससी ने ड्रोन कैमरा सहित जंगलों की खाक छाननी शुरू कर दी है। शासन स्तर तक मामला जाने के बाद पुलिस हरकत में आई हैै। बताया जाता है कि एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दी है। जिस फोन से पोस्ट की गई है उसकी लोकेशन खादर इलाके की मिली है। रविवार को सैकड़ों पुलिसकर्मियों को साथ लेकर एसपी देहात और सीओ भोपा के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर भेड़ाहेडी गांव के जंगल में ड्रोन की सहायता से बदमाशों को तलाश कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...