मुजफ्फरनगर। बीती रात एक कार पलट कर गंग नहर में गिर गयी। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने तुरंत प्रयास कर 5 डूबते हुए लोगों की जान बचा ली।
सिखेड़ा थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना की तत्परता से 5 जाने बचा ली। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद निवासी अंकुर पुत्र राकेश, अनुज पुत्र वीरेंद्र भाटी, पंकज पुत्र )षिपाल, भारत पुत्र अजय व बिट्टू पुत्र रामबीर निवासी करहेड़ा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद वैगनआर कार संख्या यूपी13 ए डब्ल्यू/ 2107 में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जब वह लोग सिखेड़ा क्षेत्र में नहर पटरी पर चित्तौड़ा झाल के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। देर रात गंग नहर में पलट गई। पांच युवकों समेत वैगनआर कार के गंगनहर में गिरने से हड़कंप मच गई। सिखेड़ा पुलिस ने पांचों युवकों को सकुशल नहर से निकाला, क्रेन लगवा कर कार भी निकाली गई क्षेत्रवासियों व युवकों ने दी वीरेन्द्र कसाना के काम की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें