टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l आश्रम में रह रहे बच्चों का मानसिक शारिरिक उत्पीड़न व यौनाचार के आरोपी सन्त को भोपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शुकतीर्थ स्थित गौड़ीय मठ के फाउंडर स्वामी भक्ति भूषण गोविन्द महाराज पर आश्रम में बच्चों को बंधक बनाने व उनके साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था आज मेडिकल परीक्षण के दौरान चार बच्चों के साथ कुकर्म की पुष्टि हुई। बच्चों के आरोपों के बाद मेडिकल जांच कराई गई थी। मेडिकल जांच में चार बच्चों के साथ कुकर्म की पुष्टि हुई है। प्रशासन की ओर से मठ के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो गई है।
शुकतीर्थ के गौडीय मठ के संचालक भक्ति भूषण गोविंद महाराज को रात 8:30 बजे भोपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।बच्चों के साथ अनैतिक कार्य करने के मामले में चाइल्ड हेल्प लाइन की समन्वयक राखी देवी की ओर से भक्ति भूषण गोविंद महाराज के खिलाफ भोपा थाने पर धारा 323 504, 377 आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें