गुरुवार, 9 जुलाई 2020

विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा व बउवा हिरासत से भागते मुठभेड़ में मारे गए

https://youtu.be/EgwivIlHpws



लखनऊ । कुख्यात विकास दुबे के दो और साथी प्रभात मिश्रा व बउआ दुबे गुरुवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने बताया कि कानपुर पुलिस टीम फरीदाबाद में गिरफ्तार विकास दुबे के खास प्रभात मिश्रा को ट्रैंजिट रिमांड पर लेकर कानपुर आ रही थी तभी बीच रास्ते में प्रभात ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने भी गोली चलाई तो प्रभात घायल हो गया, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं विकास का दूसरा साथी बउआ दुबे भी इटावा में मारा गया। यह जानकारी इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने दी। 


पुलिस ने बताया कि इटावा के कानपुर - इटावा हाईवे पर बकेवर इलाके के महेवा के पास सुबह तीन बजे एक स्विफ्ट डिजायर को लूट कर भाग रहे बदमाशों को कचौरा रोड पर रोकने की कोशिश की गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ। जिसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान बिकरु कांड के आरोपी और 50 हजार के इनामी बदमाश बउआ दुबे के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल एक डबल बैरल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...