कानपुर. मोस्ट वांटेड विकास दुबे के दिल्ली-एनसीआर में छिपे होने और मूवमेंट करने के प्रमाण मिलने पर एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें उसकी यहां सरगर्मी से तलाश कर रही हैं. बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश दे कर हरियाणा के फरीदाबाद के एक घर से विकास दुबे के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इन तीन गुर्गों में से एक के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
गिरफ्तार तीनों अपराधियों में से एक को यूपी पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है. जबकि दो फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें