टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम लड़वा में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सहलियो ने आत्महत्या कर ली ।तितावी पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है ।
तितावी थाना क्षेत्र तितावी के गांव लडवा में अचानक हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय हिमांशी पुत्री रविन्द्र की शादी ढाई वर्ष पूर्व जनपद अमरोहा के गांव दौराला निवासी किसान गौरव से हुई थी। दोनों को डेढ वर्ष का एक बेटा भी है। हिमांशी की शिक्षा फलावदा स्थित उसकी ननीहाल में हुई है। सूत्रो के अनुसार पढ़ाई के दौरान हिमांशी की दोस्ती झंझाड़पुर गांव जनपद मेरठ निवासी जूली से हुई थी। जूली अक्सर हिमांशी से मिलने आती थी। तीन पांच दिन पूर्व हिमांशी ससुराल से गांव लडवा स्थित अपने मायका आई थी तो जूल भी उससे मिलने पहुंच गई थी। दोनों कुछ दिन के लिए कहीं चले गए। लौटे तो स्वजन के पूछने से आहत दोनों ने बुधवार सायं जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया। हालत बिगड़ने पर अस्प्ताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। जानकारी पर सीओ फुगाना सोमेन्द्र नेगी व एसएचओ तितावी थाना कपिल देव मौके पर पहुंचे। सूत्रो की माने तो दोनों समलैंगिक रिश्तों के चलते साथ ही खुदकशी कर ली। में तरह तरह की चर्चा जोरों पर
थाना तितावी के लड़वा गांव की घटना। एक म्रतक युवती विवाहित व एक म्रतक युवती अविवाहित अविवाहित युवती जनपद मेरठ के फलावदा निवासी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,पुलिस ने दोनो युवतियों की डेडबॉडी को भिजवाया मोर्चरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें