गुरुवार, 9 जुलाई 2020

सुशील मूंछ के बेटे पर शिकंजा कसने की तैयारी ,एसएसपी ने जारी किया नंबर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी के अपराध जगत में अपनी धाक रखने वाले कुख्यात सुशील मूंछ के पुत्र अक्षयजीत उर्फ मोनी के खिलाफ बडा कदम उठाते हुए पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली है।


पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर निगरानी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा थाना रतनपुरी में मोनी उर्फ अक्षयजीत पुत्र सुशील मूंछकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले एसएसपी ने सुशील मूंछ, संजीव जीवा अथवा मीनू त्यागी के गिरोह द्वारा रंगदारी आदि मांगने की सूचना सीधे उन्हे देने की अपील की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आज आम जनमानस के लिए एक अपील जारी करते हुएं कहा गया था कि यदि सुशील मूछ, संजीव जीवा या मीनू त्यागी गैंग व उनके किसी सहयोगी/साथी/अपराधी द्वारा किसी से भी अवैध वसूली/रंगदारी/महीना इत्यादि कुछ भी मांगा गया है/जाता है तो सीधा एसएसपी मुज़फ्फरनगर को 9454400314 पर कॉल/मैसेज/व्हाट्सएप्प से अवगत कराएं। एसएसपी की ओर से लिखा गया कि ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपकी सम्पूर्ण जानकारी केवल मेरे द्वारा ही सुनी जाएगी व पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी। आपसे कभी भी एफआईआर करवाने के लिए या कोई लिखित कंप्लेंट देने के लिए नही कहा जाएगा। न ही कोई पुलिसकर्मी आपसे कोई पूछताछ करेगा।’


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...