शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर । कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ में तीन आतंकी गये हैं जबकि 3 भारतीय सैनिक घायल हुए हैं.  भारतीय सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को अभी भी  घेर रखा है. दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की जा रही है.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुलगाम जिले के नागनद चिमर इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और कुलगाम के नागनद चिमर इलाके को घेरना शुरू किया. इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला कि कुछ आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...