गुरुवार, 16 जुलाई 2020

बीमे के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l शाहपुर थाना क्षेत्र में साईबर ठग गिरफ्तार बीमा पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का फोन पर देते थे लालच, खुद को बताते थे बीमा कम्पनी के कर्मचारी


01 लाख रुपये नकद, 04 मोबाईल, 12 सिम, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद


अवगत कराना है कि थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग CN-86/20 US-420,467,468,471 IPC व 66 IT ACT *(जिसमें वादी के 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में स्थानान्तरण कराए गये थे)* का साईबर सेल टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 16.07.2020 को 02 साईबर ठग अभियुक्तों को जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*


*1.* सुमित उर्फ रवि पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी वीरपुर दशेरा थाना अछलदा जनपद औरेया हाल निवासी- न्यू अशोक नगर दिल्ली।


*2.* सिद्धार्थ पुत्र प्रेमदास निवासी मालीवाडा थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद हाल निवासी- सैक्टर 10 जनपद गौतमबुद्धनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 01 लाख रुपये नकद।


*2.* 04 मोबाईल फोन व 12 सिम कार्ड।


*3.* 01 लैपटॉप (डेल कम्पनी)


*4.* 03 वॉकी फोन।


*5.* अलग-अलग कम्पनियों के फर्जी दस्तावेज।


*घटना कारित करने का तरीका/MODUS OPERANDI-* गिरफ्तार अभियुक्तगण जस्ट डॉयल कम्पनी से मोबाईल नम्बर प्राप्त करते थे तथा *अलग-अलग व्यक्तियों को फोन कर खुद को बीमा कम्पनी का कर्मचारी बताकर उनकी पॉलिसी की डिटेल प्राप्त करते थे तथा बन्द पडी/सक्रिय पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरण कराते थे।* अभियुक्तगण के पास से ऐसे भी सोफ्टवेयर मिले है जिनसे कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति को टॉल फ्री नम्बर दिखायी देता है जिससे उसे विश्वास हो जाता है कि नम्बर किसी बीमा कम्पनी का ही है।


 


 


     


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...