बुधवार, 8 जुलाई 2020

आतंकियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष, उनके पिता और भाई की हत्या की


जम्मू । बंदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके परिवार को अपना निशाना बना लिया। बुधवार शाम आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बंदीपोरा स्थित भाजपा नेता के आवास पर हमला कर दिया। 
हमले में भाजपा नेता शेख वसीम, उनके पिता वसीर अहमद और भाई उमर शेख की मौत हो गई। उनका घर बंदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास मुस्लिमाबाद खलूसा में स्थित है। हमले में घायल होने के बाद तीनों पिता-पुत्रों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कश्मीर विंग के प्रभारी मंजूर भट ने इसकी पुष्टि करते हुए उनके परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह बेहद कायराना हरकत की है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)(इंडस्ट्रीज) डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों द्वारा किए गए इस क्रूर हमले से मैं चौंक गया हूं। ये आतंकी ऐसे लोगों पर हमला करते हैं, जिन्हें आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष वसीम, उनके पिता और भाई नहीं रहे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख वसीम की हत्या के संबंध में फोन पर बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने उनके परिवारवालों के साथ सहानुभूति व्यक्ति की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...