मंगलवार, 19 मई 2020

श्रीनगर में एनकाउंटर में हिजबुल के 2 आतंकी ढेर 


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आज फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के बाद आतंकियों के पास से दो हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बता दें कि यह मुठभेड़ श्रीनगर के कानेमजार के नवकड़ल इलाके में चल रही थी। जिनमें से एक अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद भी हो सकता है। 29 साल का जुनैद अपने साथी के साथ बीती रात घनी आबादी वाले नवाकदल में फंस गया था। एनकाउंटर के बीच स्थानीय लोगों में किसी भी तरह की अफवाह ना फैले इसके लिए श्रीनगर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। साथ ही श्रीनगर में इंटरनेट, वायस कॉल सेवाओं को कुछ प्राइवेट नेटवर्क पर बंद कर दिया गया था। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। दरअसल सुरक्षाकर्मियों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। 
इस ऑपरेशन के बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन श्रीनगर के कनेमजार, नवलकडल में सटीक इनपुट के आधार पर बीती रात शुरू किया गया था। रात में दोनों ओर से कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई। इस दौरान एक पुलिस एसओजी के 3 जवान घायल हुए हैं। हमे जानकारी मिली थी कि इलाके में दो आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद जब सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू कियाा गया तो एक बार फिर से फायरिंग शुरू हो गई, कई घंटों तक चले एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...