मंगलवार, 5 मई 2020

रुड़की से दिखा हिमालय की खूबसूरत चोटियों का नजारा 


रुड़की। लॉक डाउन के चलते वायु प्रदूषण का स्तर कम होने से दुनिया भर में प्रकृति के खूबसूरत नजारे सामने आने लगे हैं।  सहारनपुर से हिमालय की चोटियों के बाद सिलीगुड़ी से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा दिखाई पड़ी। अब रुड़की से हिमालय की गंगोत्री रेंज के पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। 
 रुड़की से गंगोत्री की दूरी कम से कम 312 किलोमीटर है। इसके बावजूद जब आसमान साफ हुआ और वायु प्रदूषण कम हुआ तो गंगोत्री के खूबसूरत पहाड़ों का दीदार हुआ। वायु प्रदूषण कम होने की वजह से रुड़की से हिमालय की बफीलज़्ी चोटियां दिखने लगी।रुड़की से की धौलाधार रेंज नजर आने लगी है।इसे लेकर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  इसके पहले जब सहारनपुर से धौलाधार रेंज के पहाड़ दिख रहे थे। तब आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्वीट में लिखा था कि ऐसा बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है जब आपको सहारनपुर से बफीलज़्ी चोटियां नजर आने लगे।बता दें कि सहारनपुर से हिमालय के इन चोटियों की दूरी 150-200 किलोमीटर है। मौसम साफ़ हो तो मुज़फ्फरनगर से भी शिवालिक रेंज के पहाड़ नज़र आते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

 हरिद्वार। शिवालिक पहाड़ियों के विल्वा पर्वत पर स्थित मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की चपेट में आकर छह लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही ...