मंगलवार, 19 मई 2020

रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित टीआई सस्पेंड

 मेरठ।  श्रमिकों को लेकर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जाने से पूर्व मेरठ सिटी स्टेशन पर जमा हुई भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर स्टेशन अधीक्षक  आरपी शर्मा और टीआई उपेंद्र को स्टेशन पर फैली अव्यवस्थाओं के चलते तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।


सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि श्रमिकों को लेकर बिहार की ओर रवाना होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर जमा हुई श्रमिकों की भीड़ से स्टेशन पर अवस्था फैल गई।  श्रमिकों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि स्टेशन अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ उस भीड़ को संभाल पाने में असमर्थ रहा। जिस कारण स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। अव्यवस्थाओं के चलते निलंबित हुए स्टेशन अधीक्षक आर पी शर्मा आगामी 30 जून को रिटायर होने वाले थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...