सोमवार, 18 मई 2020

प्रवासी मजदूरों को लेकर डीएम व एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज पुरकाजी स्थित यूपी-उत्तराखंड बार्डर का निरीक्षण किया तथा चैकिंग प्वाईंट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये तथा अनावश्यक कार्य के आने जाने वाले व्यक्तियोंध्वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी आवश्यक बातें सभी पुलिकर्मियों को बतायी गयी। 
मिली जानकारी के अनुसार आज लाॅकडाउन-4 प्रारम्भ होते ही आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज पुरकाजी स्थित यूपी-उत्तराखंड बार्डर का निरीक्षण किया तथा चैकिंग प्वाईंट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये तथा अनावश्यक कार्य के आने जाने वाले व्यक्तियोंध्वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी आवश्यक बातें सभी पुलिकर्मियों को बतायी गयी। दोनों आला अधिकारियों ने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क पर, रेलवे ट्रैक पर, ट्रक में जाता हुआ मिलता है, तो उसको समझाया जाए और उसको पास के शेल्टर होम में ले जाकर उसके खाने और पानी आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिये यह व्यवस्था तब तक की जाये, जब तक उनके लिये रोडवेज बसों का श्रमिक स्पेशल ट्रेन का बंदोबस्त न हो जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि श्रमिकों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाये और उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...