मंगलवार, 19 मई 2020

जिलाधिकारी ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जटमुझेडा स्थित साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की तथा  वहां पर कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों से उनका हालचाल पूछा कोरोना की इस महामारी के चलते सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सैनिटाइजर व मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने  उन्हें बताया कि  इन सभी के इस्तेमाल से आप अपने आपको व अपने परिवार को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रख सकते हैं। इस दौरान वहां काम कर रहे हैं कर्मचारियों व पदाधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...