सोमवार, 18 मई 2020

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख का स्तर छू लेंगे


नई दिल्ली। पिछले दिनों में कोरोना वायरस   के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालात ये हैं कि एक के बाद एक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इसकी वजह से देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से 1 लाख के स्तर की ओर बढ़ रहे हैं। रविवार को करीब 5000 नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 96 हजार के करीब जा पहुंचा। यही हालात रहे तो आज का दिन खत्म होने तक देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख का स्तर छू लेंगे और यह दिन देश कभी नहीं भूलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...