रविवार, 17 मई 2020

भाकियू जिलाध्यक्ष के हत्यारों का सुराग नहीं

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अज्ञात हमलावरों ने किसान नेता प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार देर शाम हुए इस हत्याकांड से पूरा इलाका दहशत में है. प्रमोद मिश्रा कभी कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस के मुताबिक लोनियापुर के रहने वाले प्रमोद मिश्रा भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष थे। वह शनिवार शाम अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। तभी प्राथमिक विद्यालय के पास पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसा दीं। मौका पाकर हत्यारोपी फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े तो देखा कि प्रमोद खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी। जिसके बाद उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रमोद अमेठी कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर मजरे उमापुर गाना पट्टी के रहने वाले थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...