सोमवार, 18 मई 2020

बच्चो ने सीखे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ड्राइंग के गुण

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।राज एकेडमी शाहपुर में आजकल बच्चे ऑन लाइन पढ़ाई कर रहे है।बच्चे अपनी पढ़ाई के कार्य के साथ ही कुछ क्रिएटिव कार्य भी कर रहे है। अपनी ड्राइंग के द्वारा भी बच्चों ने कोरोना योद्धाओ को  सैलयूट किया।
बच्चों ने कोरोना से बचाव के लिए अपनी टीचर की देखरेख में मास्क बनाना सीखा और अपने परिवार के बुजुर्गों, बच्चों  को मास्क वितरित कर ये  संदेश दिया कि आपको अपनी  भी  सुरक्षा  करनी है साथ  ही  औरों को भी  बचाना है ।पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ  और  भी  क्रिएटिव कार्य जैसे नैपिकन स्टैंड,पेन होल्डर हाथ के पंखे बनाना आदि। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने बताया कि बच्चे घर पर रहते हुए बहुत अच्छे तरीके से आन लाइन पढ़ाई कर रहे है ताकि स्कूल खुलने पर वो पढ़ाई में पीछे  ना रहें । विद्यालय के  अध्यक्ष अजय भार्गव एवं प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने बच्चों  के क्रिएटिव कार्यो  पर  बच्चों  की प्रशंसा की साथ  ही कहा  विद्यालय खुलने पर बच्चों  को  पुरुस्कार  भी  दिया  जायेगा।
बच्चों  को  पढ़ाने  और क्रिएटिव  कार्यो  को समझाने में रीता,शुबि,मुस्कान, और निकिता का सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...