शनिवार, 2 मई 2020

आज का पंचाग व राशिफल 2 मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 02 मई 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 11:35 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - मघा रात्रि 11:40 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - वृद्धि शाम 03:19 तक तत्पश्चातम ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:10 से सुबह 10:47 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:08*
⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *03 मई 2020 रविवार को सुबह 09:10 से 04 मई सोमवार को सुबह 06:12 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 04 मई सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏मेष - पॉजिटिव - अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने शब्दों की शक्ति का प्रयोग करें। सेवा करना या स्वयंसेवक के रूप में कार्य करना अभी आपके लिए एक अच्छा अनुभव हो सकता है। व्यवसायिक और व्यक्तिगत मामलों के लिए आपके ग्रह उत्तम हैं।


नेगेटिव - अपने आप पर भरोसा रखें क्योंकि आपका सामाना किसी मतभेद या विवाद से हो सकता है। कूटनीति के साथ एक रचनात्मक समाधान तक पहुंचा जा सकता है। आप उन लोगों को पीछे छोड़ देना चाहते हैं जो आपका सहयोग नहीं करते या आपके कार्य की गुणवत्ता में बाधा हैं।


राहू प्यार के मामले में आपको हद से ज्यादा अधीर बनाएगा और आप अपने प्रियतम से मिलने, उनसे बातचीत करने, उनके साथ घूमने फिरने या फिर खाने पीने के लिए अधीरता दिखाएँगे और यह सब कुछ आपको तुरंत चाहिए होगा।


व्यवसाय - आपके अधूरे काम इस दौरान पूरे हो जाएंगे। यदि नया कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो उसके लिये भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - माताजी का स्वास्थ्य भी कुछ ढगमगा सकता है इसलिये उनका ख्याल रखें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 6
वृष - पॉजिटिव - कड़ी मेहनत के बीच भी खुद के मनोरंजन और सैर-सपाटे की भी संभावना है। काम अतिरिक्त जिम्मेदारियों को लाता है लेकिन आप इसे भी बखूबी पूरा करेंगे। संचार, कल्पना, चतुरता आपके व्यक्तित्व का हिस्सा हैं। आप स्वयं ही उन स्रोतों को खोज लेंगे जो आपको लक्ष्य की और ले जाते हैं।


नेगेटिव - व्यावसायिक समस्या या चिंता के लिए आप किसी रचनात्मक समाधान की तलाश कर सकते हैं जो आपको अभी परेशान कर रही है। कुछ कनेक्शन का अंत हो सकता है। इसको लेकर आपका निराश होना स्वभाविक है, बाकी इस बात का ध्यान रखें कि नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं।


- आप चाहेंगे कि आपका प्रियतम आपकी हर बात माने, लेकिन आप की यही स्थिति आपके प्रियतम को नागवार गुजर सकती है, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर ग़लतफहमी पैदा हो सकती है।


व्यवसाय - जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं उनके काम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस दौरान सराहा जाएगा।


स्वास्थ्य - काम में उचित प्रगति न होने की वजह से आप तनाव या चिंता का शिकार भी हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1


मिथुन - पॉजिटिव - आप बाधाओं को दूर करने में व्यस्त हैं जो लम्बे समय से आपको परेशान कर रही थी। आंतरिक खुशी ही सब कुछ है और यही जीवन में बदलवाव लाती है। ऐसे लोगों की मदद करें जिन्हें ज़रूरत हो। आज आप कुछ ऐसे लोगों से मिलने वाले हैं जो पूरी उम्र आपका साथ देंगे।


नेगेटिव - आप अभी रचनात्मक विचारों से भरे हुए हैं। इन्हे दूसरे लोगों के साथ शेयर करें लेकिन इस बारे में अवश्य जान लें कि कार्यस्थल पर कौन आपके साथ है और कौन नहीं। एक कोर्स में शामिल हो कर नए कौशल सीखना या सुधारना भी एक स्मार्ट मूव है।
 - यदि आपने समय रहते अपने बीच कि ग़लतफहमी को दूर करने का प्रयास नहीं किया तो, यह आपके रिश्ते के लिए खतरनाक मोड़ ले सकती है।


व्यवसाय - आपको कोई प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिल सकती है। आप नया मकान बनवा सकते हैं अथवा बने बनाये मकान को तोड़कर उसको रिकंस्ट्रक्ट करा सकते हैं, लेकिन इस दौरान प्रॉपर्टी संबंधित लाभ होने की प्रबल संभावना रहेगी।


स्वास्थ्य - शारीरिक और मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3


कर्क - पॉजिटिव - उन चिंताओं से अभी ब्रेक लें जो आप पर हावी हो रही हैं और अच्छे मनोरंजन का मज़ा लें। इस समय आप रोमांटिक मूड में हैं, इसलिए अपनी रचनात्मक साइड दिखाने के लिए तैयार रहें। कुछ नए अवसर निश्चित रूप से आपका इंतजार कर रहे हैं।


नेगेटिव - अपने कर्तव्यों के लिए कड़ी मेहनत करना आपके लिए आवश्यक है। अभी अपने ध्यान को केंद्रित करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए नए कौशल सीखें जिससे आप काम में अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा सकते हैं।


आपका प्रियतम पूरी तरह से आप के प्रति समर्पित रहेगा और आपको प्रसन्न भी रखेगा तथा आपसे अपने मन की बातें भी साझा करेगा। उसके बाद जैसे जैसे समय आगे पड़ेगा, वह आपके घरवालों से मिलने में भी रुचि दिखाएगा।


व्यवसाय - आप अपने काम के लिए स्वयं पर अधिक निर्भर रहें। यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि भाग्य पूरा साथ देगा। उसके बाद भी अपने प्रयासों से ही आपको सफलता मिलेगी।


स्वास्थ्य - धन से संबंधित तनाव को खुद पर हावी न होने दें।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 8


सिंह - पॉजिटिव - कानूनी मामले या अन्य बाधाएं आपको कुछ खास मीटिंग्स और निर्णय के लिए प्रेरित कर सकती हैं। कुछ कनेक्शन अभी समाप्त होने के कगार पर हैं। अगर आप इसे डिप्लोमेटिक वार्तालाप से नहीं बचा सकते, तो अभी उसे जाने दें। इस समय आप जो चाहते हैं, वो सब पूरा होगा।


नेगेटिव - कड़ी मेहनत करना जारी रखें और अपनी उस दिनचर्या का पालन करें जिससे आपको लाभ हो रहा है। बहुत से लोग आप पर निर्भर करते हैं। इसमें आपके अधीनस्थ, बच्चे और पालतू जानवर शामिल हैं। उनकी ज़रूरतों को लेकर चौकस रहें और ऑफ़िस की गपशप को नज़रअंदाज़ करें।


इस दौरान आप दोनों की काफी बातें होंगी, जिससे प्यार का रिश्ता आगे बढ़ेगा। आप एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि प्यार एक पवित्र भावना है और ज़बरदस्ती इसे प्राप्त किया नहीं जा सकता।


व्यवसाय - अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है।


स्वास्थ्य - हाल में हुई बीमारी, दुर्घटना या चोट आपकी प्रगति में रूकावट का कारण बन सकती है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 6


कन्या - पॉजिटिव - आपका पूरा ध्यान अपने काम की तरफ है। कौशल और क्षमताओं के लिए बढ़ती इच्छाएं आपको रोशनी की तरफ ले जाएँगी। जिन लोगों के साथ आप काम करते हैं या जिनसे रोजाना मिलते जुलते हैं उनके प्रति आकर्षित होना स्वभाविक है।


नेगेटिव - आप नए अनुभव पाने और नए लोगों से बातचीत करने के लिए पर्यावरण में हुए परिवर्तन को प्रयोग कर सकते हैं। इस समय आप खुद को किसी झगड़े या बाधा में उलझा हुआ पा सकते हैं। इस समय आप राजनीतिक विवादों से दूर रहें।


 राहु की अटकलों में ना पड़ें और अपने प्रेम जीवन को पर्याप्त महत्व दें। साथ ही अपने प्रियतम को भी अपने बराबर का दर्जा दें। धीरे-धीरे लव लाइफ अच्छी होनी शुरू हो जाएगी।


व्यवसाय - आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं।


स्वास्थ्य - आरोग्य अच्छा रहेगा, आप योग-ध्यान के प्रति भी आकर्षित हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


तुला - पॉजिटिव - कड़ी मेहनत और अपनी रोज़ाना की दिनचर्या का बिना किसी रुकावट पालन करने से आप अपने जीवन में विकास कर सकते हैं। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने, नए कौशल को प्राप्त करने या मौजूदा को निखारने के लिए आप शिक्षा में निवेश कर सकते हैं।


नेगेटिव - आपके दिमाग में बहुत सी परेशानियां है और आप उन्हें अपने प्रियजनों से शेयर करना चाहते हैं, खासतौर पर अपने पार्टनर और परिवार से। ऐसे समाजिक सर्किल से बाहर निकले, जिसमे आप तनाव महसूस कर रहे हैं।


 इस समय दांपत्य जीवन में कुछ अच्छे और सुखद परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। बुध की दृष्टि आप दोनों के बीच संवाद की स्थिति को और भी महत्वपूर्ण बनाएगी।


व्यवसाय - आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है।


स्वास्थ्य - कोई बीमारी, चूक, दुर्घटना या चोट के कारण किसी व्यवधान के लिए मीटिंग की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3


वृश्चिक - पॉजिटिव - आप अपने कामकाजी माहौल को व्यवस्थित करने में अधिक रुचि लेते हैं और इसके लिए यह शानदार समय है। आपके ग्रहों के मुताबिक आज आपकी बच्चों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मेलजोल की संभावना है। पेशेवर से लेकर निजी जीवन तक सब कुछ सही चल रहा है।


नेगेटिव - याद रखें, उत्पादकता एक दिन का काम नहीं है बल्कि यह उत्तमता, अच्छी योजना, बुद्धिमानी और लगातार केंद्रित प्रयासों का परिणाम है। लोगों को प्रभावित करने का एक भी मौका न छोड़ें। अपने प्रयासों पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने से सफलता आपका साथ देगी ।


एक दूसरे से बात करने से आप दोनों के मन की समस्याएं और गाँठें खुलेंगी, जिससे आपका दांपत्य जीवन पहले के मुकाबले अधिक मजबूत हो जाएगा।


व्यवसाय - इस समय बड़े पैमाने की ख़रीददारी या एक बड़े व्यापारिक सौदे की संभावना है। कलह से दूर रहने की कोशिश करें और ऑफ़िस की राजनीति और गपशप से दूर रहें।


स्वास्थ्य - आप योग-ध्यान के प्रति भी आकर्षित हो सकते हैं


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8


धनु - पॉजिटिव - स्थान में बदलाव आपके और किसी खास व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए नयी संभावनाओं के लिए घर से बाहर कुछ समय बिताए। आपका दृष्टिकोण युवा, चंचल, प्रसन्न है, ऐसे में आपके आसपास के लोग आपसे सलाह लेने में अधिक इच्छुक रहेंगे।


नेगेटिव - आप अपने जीवन में लोगों की दखलंदाजी अधिक महसूस करेंगे। अपने वास्तविक दृष्टिकोण और समझौता करने की इच्छा के साथ आप इस समय अपने विरोधियों को शांत कर सकते हैं। किसी दुर्घटना या चोट की वजह से मुकदमे की संभावना है।


 जीवन साथी के स्वभाव और व्यवहार में बदलाव आ सकते हैं और वह थोड़े गुस्सैल मिज़ाज के हो सकते हैं। इससे आपके दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव बढ़ेगा।


व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मियों से थोड़ा चौकन्ना रहना चाहिए और अपनी हर बात या कोई कमज़ोरी उन्हें ना बताएं, क्योंकि वे इसका गलत फायदा उठा सकते हैं और इसका प्रयोग आपके विरुद्ध भी कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की परेशानियों को भी शेयर करना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 7


मकर - पॉजिटिव - आप अपने आसपास के लोगों के दृष्टिकोण को समझेंगे और उसे अच्छे से संभालेंगे। आप अधिक काम करने या अधिक एक्टिव होने में भी रूचि दिखाएंगे। आपका सम्बन्ध अधिक मजबूत होगा। इस समय आपको परिवार की मदद करने और मतभेद दूर करने के लिए भी बुलाया जा सकता है।


नेगेटिव - अपने आसपास के लोगो को खुश करने के लिए आपको कई समझौते करने पड़ेंगे। आपको सीखना होगा कि सिस्टम में कैसे काम करना है; लेकिन एक साथ काम करने, एकजुट होने से, पूरी प्रणाली समृद्ध हो जाएगी जिससे उस सिस्टम के हर व्यक्ति की जीत होगी।


आपको धैर्य का परिचय देना होगा, यदि आप इस रिश्ते को बचाए रखना चाहते हैं। आपका जीवन साथी परिवार के प्रति अपने दायित्वों का पूरा निर्वाह करेगा।


व्यवसाय - आपका व्यापार तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा और आप दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने लगेंगे।


स्वास्थ्य - बीमारी जिसका आप अनुभव कर रहे हैं या किसी प्रियजन को इससे प्रभावित हुआ देखकर आपको चिंता हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1


कुंभ - पॉजिटिव - जीवनसाथी के भाग्य के कारण आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा और दूसरी ओर आपके पराक्रम से जीवन साथी को अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि वे नौकरी की तलाश में हैं तो, उन्हें आपके प्रयासों से सफलता मिल सकती है।


नेगेटिव - इस समय बैठकें आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अभी किए व्यापारिक समझौते में बाधा की संभावना है। यह समय कार्यस्थल में बड़े निर्णय लेने का भी हो सकता है। सभी मौकों का सावधानी से उपयोग करें और अपने साथी या किसी खास के साथ अन्य विकल्पों के बारे में बात करें।


 इस समय आपको बहुत ही सोच समझ कर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि जहां एक ओर प्रियतम आपसे पूरी तरह से प्रेम करेगा, लेकिन स्थितियां ऐसी बनेंगी कि आप दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर तनातनी हो जाएगी।


व्यवसाय - नौकरी करने वालों को सूर्य अच्छी तरक्की दिलवाएगा और सप्तम में आने के बाद सूर्य का उच्च राशि में प्रवेश करना आपके व्यापार को ऊँचाइयों पर ले जाने में सक्षम बनाएगा।


स्वास्थ्य - शारीरिक और भावनात्मक दोनों रूप से अपनी तंदुरुस्ती की ओर काम करें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 6


मीन - पॉजिटिव - काम के प्रति आपका दृष्टिकोण सुखद, आनंदमय और तर्कसंगत रहेगा। आप कुछ नया सीखना चाहते हैं जिससे आउटपुट अच्छी आये और आपको लाभ हो। अपने सहकर्मियों के साथ अधिक बातचीत, संपर्क और संचार होने की संभावना है।


नेगेटिव - उन लोगों के मामलों में हस्तक्षेप न करें जो आपका अच्छा नहीं चाहते इसकी बजाय उन लोगों पर ध्यान दें जो आप पर निर्भर करते हैं। तनाव और वाद-विवाद आपके काम में हस्तक्षेप कर सकते हैं। इस चरण में आप चिंतित और बैचैन होंगे, जहाँ आपके लिए कुछ भी सोचना भी मुश्किल हो सकता हैं, ऐसे में आराम करें।


आपका रिश्ता परेशानी में आ सकता है। इसकी वजह है शनि और मंगल का एक साथ होना, जिसकी वजह से प्रेम जीवन में कड़वाहट आ सकती है। छोटी-छोटी बातों पर आप एक दूसरे से लड़ झगड़ सकते हैं।


व्यवसाय - जीवनसाथी यदि कार्यरत हैं तो, उनका आपको अच्छा साथ मिलेगा और आप दोनों मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे।


स्वास्थ्य - आहार में बदलाव करके आप स्वस्थ रह सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।


किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...