गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

 मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई की फेसबुक आईडी हैक

 मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के छोटे भाई ललित अग्रवाल की फेसबुक आइडी किसी ने हैक कर ली। हैकर ने ललित अग्रवाल के कई फेसबुक मित्रों को मैंसेजर पर रूपये की आवश्यकता बताकर अपने खाते में रूपये डालने की बात लिखी है। इस बात की जानकारी होने पर ललित अग्रवाल ने पुलिस को भी सूचना दी और अपनी फेसबुक आईडी को भी ब्लॉक कर दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता सचिन सिंघल, संजय गर्ग, राधे वर्मा आदि की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी और उनसे भी रूपये की मांग की जा रही थी। इस बारे में भी पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने कई साईबर अपराधियों की जांच की और कुछ दिन तक इस मामले पर अकुंश लगा रहा, लेकिन एक बार फिर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर द्वारा रूपयों की मांग करने से हड़कम्प मचा गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...