रविवार, 5 अप्रैल 2020

मंडी 10 से 4 बजे तक खोलने की मांग

मुज़फ्फरनगर । जिलाधिकारी से नवीन मंडी स्थल पर किसान हित में कार्य समय अवधि बढ़ाने की मांग की गई है ।डीएम को दीये


ज्ञापन में कहा गया कि  गुड कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर गुड मंडी में इन दिनों अच्छी मात्रा में गुड, खांड और शक्कर की आवक हो रही है भारतवर्ष में इस समय महामारी korona के कारण दिनांक 14 अप्रैल तक के लिए ब्लॉक डाउन घोषित है जन-जन तक  आवश्यक वस्तु  की  उपलब्धता  सुनिश्चित  कराने हेतु   गुड मंडी को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अपराहन 12:00 से 4:00 तक खोलने की अनुमति दी गई है  और उसी के परिपेक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुड उत्पादक किसान गुड खांड और शक्कर अनाज  आदि  कृषि उत्पाद लेकर मुजफ्फरनगर मंडी में आ रहे हैं परंतु  कार्य समयावधि कम होने के कारण किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं किसानों द्वारा लाएगा लाया गया खाद्यान्न एवं गुड इत्यादि इस अवधि में न तो सही ढंग से क्रय विक्रय किए जा रहे हैं और ना ही उनका लदान  ही अन्य स्थानों के लिए हो पा रहा है पुलिस की सख्ती के कारण व्यापारी किसान और मंडी में विभिन्न कार्य करने वाले मजदूर  मंडी समिति द्वारा निर्गत पास के  होते हुए भी उत्पीड़ित  हो रहे हैं   वह  दोपहर 12:00 बजे से पहले और शाम 4:00 बजे के बाद अपने घरों से आने जाने में भी भयभीत हैं महोदय ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई और थ्रेशिंग कार्य भी शुरू हो गया है तथा खेतों में अभी भी गन्ने की फसल बड़ी मात्रा में खड़ी हुई है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे  कोलूहो पर बड़ी मात्रा में गन्ने की आवक भी हो रही है आने वाले दिनों में गुड और गेहूं की आवक मुजफ्फरनगर मंडी में बढ़ने की पूरी संभावना है जिस कारण हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि  किसानों के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए  नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर पर  आवश्यक खाद्यान्नों की क्रय विक्रय और लदान हेतु  समयावधि कम से कम प्रातः 10:00 से  4 बजे तक बढ़ाई जानी चाहिए इससे किसानों को उनकी उपज का  अधिकाधिक मूल्य भी मिल सकेगा l आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा  इस दिशा में  जल्द ही उचित निर्णय  लिया जाएगा l 
 संजय मित्तल अध्यक्ष व श्याम सिंह सैनी मंत्री दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह ज्ञापन दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...