बुधवार, 1 अप्रैल 2020

जमातियों की तलाश के लिये कई मस्जिदों की तलाशी


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देशभर में किये गये लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले मुजफ्फरनगर के जमातियों की तलाश के लिये आज डीएम व एसएसपी ने कई मस्जिदों की तलाशी कराई। इस दौरान डीएम एसएसपी खुद भी खालापार की दो मस्जिदों में जांच करने के लिये स्वयं पहुंचे। जनपद के 28 जमाती निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे, जिनकी तलाश की जा रही है। जनपद में तब्लीगी जमात के सदस्यों की जांच के लिये आज डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा खालापार की फक्करशाह मस्जिद व मरकज मस्जिद की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मौलाना को सख्त निर्देश दिये कि जनपद व बाहर के जो भी जमाती किसी मस्जिद में चोरी छिपे रूके हुए है, उनकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाये, वरना सख्त कार्यवाही की जायेगी। मस्जिदों में जहां भी बाहर से आये जमाती रह रहे है उनकी जांच कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रांे के अनुसार जनपद के जो जमाती मरकज मस्जिद निजामुद्दीन दिल्ली के तब्लीगी जमात जलसे में शामिल हुए थे, उनमें मौ. मुकाबिर पुत्र मौहम्मद जाबिर निवासी गांव खामपुर थाना छपार, हाजी अब्दुल वाहिद पुत्रा जफर निवासी ग्राम रियावली नंगला थाना रतनपुरी, मौहम्मद तैयब पुत्र शब्बीर हसन निवासी कूकडा थाना नईमंडी, मौहम्मद हसन पुत्र मौहम्मद कासिम निवासी खालापार थाना शहर कोतवाली, मौहम्मद शहजाद पुत्र रोजूद्दीन निवासी कूकडा थाना नईमंडी, मौहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल लतीफ, मौ. सलमान पुत्र मौ. आरिफ निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद थाना नईमंडी, मौहम्मद फरमान पुत्र मकसूद निवासी सरवट थाना सिविल लाइन, सुभान अली पुत्र वाज मौहम्मद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, हाजी कबीर अली पुत्र करम अली निवासी जोगियाखेडा थाना फुगाना, मौ. आसिपफ पुत्र मौहम्मद पफारूख निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना शहर कोतवाली, मौ. इस्तखार पुत्र मौहम्मद युनूस निवासी ग्राम सरवट थाना सिविल लाइन, हफीजुद्दीन पुत्र अल्लामेहर निवासी जडौदा थाना मंसूरपुर, मौहम्मद सुहेब पुत्र शराफत अली, मौहम्मद रफी पुत्र अजीज, मेहताब अली पुत्र उम्मेद अली निवासीगण सरवट थाना सिविल लाइन, मुजफ्फर हुसैन पुत्र अख्तर अली निवासी लोई थाना फुगाना, मौहम्मद नौशाद पुत्र रिजवान व मौहम्मद खलील पुत्र मौहम्मद शफीक निवासी गांव जौला थाना बुढाना, अनवार निवासी सिकन्दरपुर, मौ. यासीन पुत्र रोजुद्दीन निवासी गांव कसेरवा थाना शाहपुर समेत 28 जमाती शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है। सभी के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे अभी तक उक्त लोगों से सम्पर्क में नहीं आ पायें है। पुलिस व प्रशासन तत्परता से उक्त लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। जगह जगह इस बारे में जानकारी भी दी जा रही है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद से जो लोग जमात में गये थे और गायब है उनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा जो दूसरे देशों और राज्य के जमाती जनपद में छुपे हुए है, उनकी भी तलाश की जा रही है, जो मिल गये है, उन्हें 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया जा रहा है। सभी लोगों का  चैकअप किया गया है और सभी मस्जिदों व मदरसों में तलाशी अभियान जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...