रविवार, 5 अप्रैल 2020

बिजली विभाग ने जारी की अपील

मुज़फ्फरनगर । जिले में आज रात 9 बजे 9 मिनट दीप और मोमबत्तियाँ जलाने की तैयारियों के बीच बिजली विभाग ने एक अपील जारी की है । इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9 मिनट की अवधि के लिए घरेलू बत्ती बंद कर दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फ़्लैश आदि जलाने का आहवान किया गया है। कुछ जगहों पर इस कारण पावर ग्रिड पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की खबरें वायरल हुई है। इस क्रम में यह स्पष्ट करना है कि राष्ट्रीय पावर ग्रिड काफी मजबूत है तथा विद्युत मांग में कमी अथवा वृद्धि के बावजूद ग्रिड को स्थाई रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं मौजूद है। 
 प्रधानमंत्री द्वारा केवल घरेलू बत्ती को बंद किए जाने की अपेक्षा की गई है। घर के अन्य उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर, पंखा, फ्रिज, इन्वर्टर आदि चालू रहेंगे। इसी प्रकार सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस स्टेशन आदि चालू रहेंगे। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मार्ग प्रकाश को स्विच ऑफ नही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।हाउसिंग सोसाइटी आदि से भी अपेक्षा की जा रही है कि वे पूरी सोसाइटी/अपार्टमेंट की विद्युत आपूर्ति बाधित न करें। जिससे मार्ग प्रकाश, सामूहिक सुविधाएं जैसे पानी की टंकी, पार्क आदि में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण नागरिकों को असुविधा न हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...