रविवार, 8 मार्च 2020

सान्या बिंदल बनी प्रयत्न वुमन ऑफ the year 2020


मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रयत्न संस्था द्वारा श्री राम कॉलेज में आयोजित हुआ।

प्रयत्न संस्था के *प्रयत्न महिला शक्ति बोर्ड*  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रयत्न संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने दुनिया की आधी आबादी को बधाई दी और उन्होंने बारी-बारी से महिलाओं की आवश्यकताओं पर बल दिया एवं साथ ही आज की महिलाएं किस तरह समाज के लिए कार्य कर रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंतरराष्ट्रीय जगत में परचम लहरा रही हैं आज के कार्यक्रम में 50 महिलाओं के करीब शक्तियों ने *सारे जहां से अच्छा* सामूहिक गीत गायन प्रस्तुत किया. 

इस गायन का खास आकर्षण सभी शक्तियों द्वारा पीत वर्ण की साड़ी पहनना रहा.   आज विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्यप के लिए प्रयत्न woman of the year award 2020 दिए गए । इस वर्ष प्रयत्न वुमन ऑफ दा ईयर 2020 श्रीमती सान्या बिंदल ( बिंदल पेपर ग्रुप)  को मिला जो एक सामाजिक संस्था fly high चला रही है और गरीब बच्चो को मुफ्त ट्यूशन पढवाती है । बिंदल ग्रुप की बहुरानी के इस कार्य ने उन्हें ये सम्मान दिलवाया । Promising Young Woman का अवार्ड सुश्री अनुराधा वर्मा को उनके बेसिक शिक्षा विभाग में किये कार्य के लिए दिया गया । शिक्षा छेत्र में डॉ प्रेरणा मित्तल  को अवार्ड मिला । स्वास्थ्य छेत्र में सोनिया लूथरा को अवार्ड मिला । सरकारी नौकरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए मीरा शर्मा जो diet में trainer है सम्मानित किया गया । helping hands नाम का अवार्ड इनर व्हील महिला क्लब की सपना सिंघल को मिला ।

इन के अलावा वरिष्ठ समाजसेविका बीना शर्मा जी को विशेष सम्मान दिया गया ।उन्हें Pride of muzaffarnagar से नवाजा गया और शाल भेट किया ।

सविता वर्मा ग़ज़ल को साहित्य ,गुंजन अरोरा को सोशल मीडिया के लिए, रुचि शर्मा प्रिंसीपल हेज़ल मून स्कूल बिजनोर ,समृद्धि त्यागी , मधु अग्रवाल ,आकांशा शर्मा , उषा रानी शिक्षिका को भी आवार्ड दिए गए । ग्रुप सांग के लिए साधना मेहता , रमा नागर , रश्मि मिश्रा को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ sc कुलश्रेष्ठा एवं बिंदल पेपर के श्री राकेश बिंदल रहे । कार्यक्रम में dr रिंकू गोयल ,रीना अग्रवाल ,असद फारूकी , डॉ विवेक कुमार, मुकेश अरोरा , बिलकिस चौधरी, मेजर हिमांशु , कुश पूरी , अंकुर बिंदल , यशिका चौहान, dav degree की प्रिंसिपल शशि शर्मा , आदि मुख्य रूप से रहे । कार्यक्रम के director प्रयत्न अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने सभी का आभार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...