शुक्रवार, 6 मार्च 2020

मदर्स प्राइड स्कूल मे होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल मे होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। सभी बच्चो ने फूलो से होली खेली एक दूसरे के ऊपर फूल डाल होली का त्यौहार मनाया और एक दूसरे को बधाई दी इसके साथ ही साथ गुंजिया , चाट आदि का भी खूब लुफ्त उठाया। रंगारंग कार्यक्रम मे अद्भुत छठा बिखेरी होली गीतों पर बच्चो ने नृत्य , पंजाबी भंगड़ा और नटखट कृष्णा नाटिका प्रस्तुत की होली का उत्सव भरपूर उलास, उमंग और मस्ती भरे वातावरण मे मनाया गया। स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने बताया होली बसंत ऋतु मे मनाया जाने वाला भारतीय त्यौहार है। यह अत्यंत प्राचीन पर्व है और साल के फागुन महीने मे मनाया जाता है। इस दिन सभी बड़े और युवा रंगों से खेलते है । होली रंगों का त्यौहार है जिसे हर साल फागुन के महीने मे हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है। उत्साह से भरे ये त्यौहार हमारे लिए एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाती है । इसमें लोग आपस मे मिलते है , गले लगते है और एक दूसरे को रंग लगाते है। 
इस कार्यकम मे प्रिया,गरिमा, अभिका, विधि, महक, सोनम, शगुफ्ता, दिव्या, शिल्पी, ऐश आदि ने सहयोग किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...