शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जुमे की नमाज, लॉक डाउन उलंघन पर भौराकलां व पुरकाजी में 37 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। पुलिस ने जुमे की नमाज के दौरान अपने घरों से निकलकर मस्जिद की ओर जाते हुए कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से 21 लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि पहले से ही घोषणा हो गई थी कि सभी लोग जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करेंगे। इसके बावजूद यह लोग बाहर निकले तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 
भौराकलां क्षेत्र के कस्बा सिसौली में जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद में तो केवल तीन लोग ही जुमे की नमाज अदा करने की औपचारिकता करने के लिए पहुंचे जबकि सिसौली की छोटी मस्जिद में लॉक डाउन का उलंघन व सोशल डिस्टैंस का पालन नही करते हुए नमाज अदा करने के बाद बाहर निकले आठ लोगों को पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाना क्षेत्र के गांव चरौली में भी पुलिस ने मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाते आठ लोगों को लॉक डाउन का उलंघन करने के आरोप में धारा 188 के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया। भौराकलां के थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि इन सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...