सोमवार, 9 मार्च 2020

होली मनती रही लूट होती रही

मुज़फ्फरनगर । होली मिलन चलता रहा और लुटेरे व्यापारी को लूट ले गये।


वारदात कर बदमाश भोपा रोड की तरफ फरार हो गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। नई मंडी निवासी किराना व्यापारी प्रवीण कुमार बंसल की नवीन मंडी स्थल में किराना की थोक की दुकान है। सोमवार को दोपहर के समय व्यापारी व उसका बेटा शांतनु दुकान पर बैठे हुए थे। गेट नम्बर 5 के बाहर बाइक खडी करने के दो बदमाश हेलमेट लगाकर किराना व्यापारी की दुकान में घुस गए। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल निकालकर व्यापारी को आंतकित कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने गल्ले में रखी लाखों की नकदी लूट ली। उसके बाद बदमाशों ने व्यापारी की जेब से भी नकदी निकलवायी। बदमाश पिस्टल हवा में लहराते हुए फरार हो गए। वारदात के दौरान कुछ कई कर्मचारी मौजूद थे। वहीं दुकान पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। वारदात के समय किसी ने भी साहस दिखाने की हिम्मत नहीं की। बदमाश गेट नम्बर पांच से बाहर आए और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकम्प मच गया। आनन फानन में नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो वहां होली मिलन में मौजूद मंत्री कपिल देव अग्रवाल वहां पहुंच गये।  पुलिस पर भडके मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूूलिस को जमकर लताड़ लगाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...