शुक्रवार, 13 मार्च 2020

भारी मात्रा में शस्त्रों समेत हथियार तस्कर गिरफ्तार 


मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शस्त्रों व उपकरणों समेत एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सपताल अंतिल ने बताया कि   थाना खतौली पुलिस ने दौराने मुखबिर की सूचना पर मीरापुर रोड रामनगर तिराहे के पास एक प्लाट से अवैध अस्लाह बनाने की फैक्ट्री चला रहे 01 शस्त्र तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।  उसके कब्जे से 05 अदद रायफल मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद देशी बन्दूक 12 बोर,02 पौनिया 12 बोर,07 अदद देशी तमंचे 12 बोर, 05 अधबने तमंचे 315 बोर, 02 अधबने तमंचे 12 बोर,06 अधबनी बैरल 315 बोर,10 जिंदा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।  इसके अलावा एक छोटा पंखा तथा एक खाली पेंट का डिब्बा व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजवीर पुत्र भवंर सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना खतौली बताया गयाहै। उसके खिलाफ जानसठ व खतौली थानों पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...