*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।*
गुरुवार, 16 नवंबर 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में बैठक सम्पन्न
*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।*
जन्मदिन विशेष : पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का जीवन परिचय और उनकी उपलब्धियां
मुजफ्फरनगर। किसान परिवार में जन्मे हरेन्द्र मलिक की छात्र राजनीति में कदम रखकर सियासत की शुरूआत की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने अपनी लग्न और मेहनत से सियासत में बड़ा नाम स्थापित किया है। सियासत का शौंक रखने वाले हरेन्द्र मलिक चार बार विधायक और एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। कद्दावर नेता हरेन्द्र मलिक ने विधानसभा और राज्यसभा में किसान, मजूदर और गरीब की आवाज उठाने का काम किया। सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक पश्चिमी यूपी के सर्वसमाज में पुख्ता पकड़ रखते हैं। लोकप्रिय नेता हरेन्द्र मलिक को सपा राष्ट्रीय महासचिव के साथ-साथ मुजफ्फरनगर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। जनता का कहना है कि हरेन्द्र मलिक ही एक ऐसा नेता है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक को लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी के तौर भी देखा जा रहा है। सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के जन्मदिन पर पेश है उनके जीवन का परिचय
गौरतलब है कि हरेन्द्र मलिक ने शुरूआती पढ़ाई गांव किनौनी एक विद्यालय से की। उन्होंने बघरा से इंटरमीडिएट की परीक्षा पासआउट की। उसके बाद मुजफ्फरनगर कॉलेज का एडमिशन लिया। हरेन्द्र मलिक स्पोर्ट्स मैन थे। इसी वजह से उनकी खेल के मैदान में विभिन्न फिल्ड को देख रहे लोगों से मुलाकात होती थी। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि जब छात्र राजनीति के चुनाव हुए तो देखने में आया कि छात्र राजनीति में बड़े नेताओं के ग्रुप थे। इसी दौरान लोगों में तय हुआ कि एक ऐसा ग्रुप बनाया जाये, जिसमें बड़े नेताओं का वर्चस्व ना हो। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि उसमें हम लोगों ने अपने प्रत्याशी लड़ाये और खतौली, शामली और मुजफ्फरनगर तीनों डिग्री कॉलेजों में हमारे ग्रुप के लोग जीत गये। छात्र राजनीति से ही हरेन्द्र मलिक की सियासत में एंट्री हुई है। उनका कहना है कि जब राजनीति में साफ-सुथरी छवि के छात्र ही छात्र सियासत में आते थे, अपराधी छात्र राजनीति नहीं आते थे।हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि छात्र राजनीति के बाद वह एनएसयूआई में एक्टिव हुए। एनएसयूआई में सक्रिय होने के बाद 1 मई 1978 के एनएसयूआई के आंदोलन में दिल्ली में जेल गये और 9 दिन तिहाड़ जेल में रहे। उस दौरान हरेन्द्र मलिक की उम्र 21-22 साल थी। दिसम्बर 1978 में इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी हुई तो उस दौरान हरेन्द्र मलिक 13 दिन जिला कारागार में रहे। उसके बाद 1980 का चुनाव आया तो कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडर संजय गांधी ने कहा कि हरेन्द्र मलिक तुम बघरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ो। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि उस दौरान उनकी आयु नहीं थी। संजय गांधी वीरेन्द्र वर्मा जी के साथ पर उन्हें चुनाव लड़ाना चाहते थे, जो उन्हें स्वीकार नहीं था और ना उसे समाज स्वीकार करता। हरेन्द्र मलिक ने उन्हें विनम्रता से मना किया। इसके बाद उनका स्वर्गवास हो गया। उनके स्वर्गवास के बाद संजय गांधी के नजदीक लोगों को हासिए पर लाना शुरू कर दिया चूंकि मेनका गांधी जी और कांग्रेस नेतृत्व का रिश्ता अच्छा नहीं रहा था। हरेन्द्र मलिक भी उसका शिकार हुए। 1984 के लोकसभा चुनाव में हरेन्द्र मलिक चौधरी चरण सिंह के सम्पर्क में आये। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि जब चौधरी चरण सिंह से उनकी पहली मुलाकात हुई तो उन्हें लगा कि यह आदमी नेता नहीं है, यह तो विशुद्ध किसान है और समाज सुधारक है। उनसे प्रभावित होकर 1984 में ही लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली।
हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि 1982 में वह प्रमुखी का चुनाव लड़े लेकिन अंडर ऐज कहकर उनका पर्चा कैंसिल करा दिया। उनका कहना है कि 1982 में उनका नोमिनेशन पॉलटिक्लि प्रेशर की वजह से कैंसिल हुआ था। हरेन्द्र मलिक बीडीसी निर्वाचित हो चुके थे। ऐसी स्थिति में 1984 में चौधरी चरण सिंह की पार्टी दलित मजदूर किसान पार्टी से चुनाव लड़े और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद से वह लगातार चार बार चुनाव जीतते रहे। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि चौधरी चरण सिंह का स्वर्गवास होने के बाद वर्ष 1996 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्या ली। उसके बाद वर्ष 2001 में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल का चुनाव लड़ने निर्णय हुआ और उसमें मुलायम सिंह जी की सहमति से आदरणीय नेताजी को विश्वास में लेकर चुनाव लड़ा। उसके बाद हरेन्द्र मलिक को राज्यसभा सासंद बनाकर उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि वर्ष 2004 के उपचुनाव में मेरा सुपुत्र पकंज मलिक जो उस समय एलएलबी का छात्र था। मेरा सुपुत्र पंकज मलिक उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा विधानसभा सीट बघरा से। उपचुनाव में पंकज मलिक का उतना ही वोट मिला, जितना हरेन्द्र मलिक को मिलता था। बिना गिनती के पंकज मलिक को घोषित कर दिया गया कि आप चुनाव हार गये और परमजीत सिंह चुनाव जीत गये। उसके बाद पंकज मलिक ने फिर तीन साल मेहनत की। वर्ष 2007 में पंकज मलिक पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वर्ष 2012 में फिर विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें फिर पंकज मलिक ने जीत हासिल की। हरेन्द्र मलिक कहते है कि पंकज मलिक के कांग्रेस में जाने के बाद ही वह कांग्रेस में गये थे। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि मेरे सुपुत्र पंकज मलिक ने मेरा नाम रोशन किया और बुराईयों से दूर रहा। हरेन्द्र मलिक सियासत में बहुत नेताओं से प्रभावित हुए हैं। हरेन्द्र मलिक इंदिरा गाँधी से, चौधरी चरण सिंह, चन्द्रशेखर के बोलने से, ओमप्रकाश चौटाला के काम करने से, मुलायम सिंह यादव के अपने लोगों के साथ खड़े होने से, वीरेन्द्र वर्मा की ईमानदारी से, ऐसे ही बहुत सारे लोगों के सम्पर्क में आये और वह किसी ना किसी फिल्ड में योग्यता रखते थे। उनसे निश्चित रूप से हरेन्द्र मलिक के जीवन उनका प्रभाव पड़ा है। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी से उनकी विचार धारा कभी मेल नहीं खाती।हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि बहुत सारे छात्र आंदोलन और किसान आंदोलन में शामिल रहे। वह कहते हैं कि यूपी विधानसभा या देश की राज्यसभा में जितना मैं किसानों के लिये बोला हूं शायद हमारे पश्चिमी यूपी का कोई दूसरा नेता बोला होगा। इसके बाद वह कहते हैं कि अगर कोई लड़ा भी होगा तो मैं भी कम नहीं लड़ा। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि जितने सामजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ा हूं मैं उससे संतुष्ट हूं। वह कहते हैं कि सियासत में मेरा शौक है। हरेन्द्र मलिक सुबह 6 बजे उठते हैं और सात बजे वह लोगों से मिलना शुरू कर देते हैं और उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान कराने का प्रयास करते हैं। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि बहुत सारे छात्र आंदोलन और किसान आंदोलन में शामिल रहे। वह कहते हैं कि यूपी विधानसभा या देश की राज्यसभा में जितना मैं किसानों के लिये बोला हूं शायद हमारे पश्चिमी यूपी का कोई दूसरा नेता बोला होगा। इसके बाद वह कहते हैं कि अगर कोई लड़ा भी होगा तो मैं भी कम नहीं लड़ा। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि जितने सामजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ा हूं मैं उससे संतुष्ट हूं। वह कहते हैं कि सियासत में मेरा शौक है। हरेन्द्र मलिक सुबह 6 बजे उठते हैं और सात बजे वह लोगों से मिलना शुरू कर देते हैं और उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान कराने का प्रयास करते हैं। हरेन्द्र मलिक कहते हैं कि वह कभी मदद को नहीं गिनते। अगर कोई किसी की मदद करके उसे गिनता है तो वह मदद नही होती, वह एक प्रचार-प्रसार होता है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हरेन्द्र मलिक और उनके सुपुत्र पंकज मलिक ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा में सदस्यात पाने के बाद पंकज मलिक को गठबंधन ने सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ाया। गठबंधन के भरोसे पर खरा उतरते हुए फिर चरथावल विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर परचम लहराया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की तो हरेन्द्र मलिक को उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पश्चिमी यूपी की जनता को तोहफा दिया। उसके बाद लोकसभा प्रभारी बनाये गये तो पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुजफ्फरनगर के लोकसभा प्रभारी का दायित्व भी सौंपा है।
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र मे तीन दिनों से गायब युवक का शव पेड पर लटका मिला है। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक तीन बच्चो का पिता है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक के निधन पर जिले में शोक की लहर
बहुत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है की डॉक्टर गिरीश मोहन सिंघल जी का आज प्रातः कालीन बेला में देहांत हो गया है उनकी शव यात्रा आज 16 नवंबर दिन में 11:00 बजे उनके मेरठ रोड स्थित सिंगल नर्सिंग होम से नगर काली नदी पर स्थित श्मशान घाट के लिए जाएगी परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में शांति प्रदान करें और परिवार जनों को इस महान संकट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
~ वैदिक पंचांग ~*
**
🌤️ *दिनांक - 16 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - तृतीया दोपहर 12:34 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र - मूल 17 नवम्बर रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग - सुकर्मा सुबह 10:00 तक तत्पश्चात धृति*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:50*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:55*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी*
💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
**
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को (विष्णुपदी संक्रांति)*
*पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:24 तक |*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
**
🌷 *धन-सम्पत्ति के लिए क्या करें* 🌷
🙏🏻 *घर के अंदर, लक्ष्मी जी बैठी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए और दुकान के अंदर, लक्ष्मी जी खड़ी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए।*
🙏🏻 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से तथा पूजा के स्थान पर गंगाजल रखने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है।*
🙏🏻 *नौकरी-धंधे के लिए जाते हों और सफलता नहीं मिल पाती हो तो इक्कीस बार 'श्रीमद् भगवद् गीता' का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी। श्लोकः*
🌷 *यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।*
*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।*
🙏🏻 *पीपल के पेड़ में शनिवार और मंगलवार को दूध, पानी और गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान! आपने गीता में कहा है 'वृक्षों मे पीपल मैं हूँ।' तो हमने आपके चरणों में अर्घ्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें और मेरी नौकरी धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय।'*
🙏🏻 *श्रीहरि.... श्रीहरि... श्रीहरि – ऐसा थोड़ी देर जप करें। तीन बार जपने से एक मंत्र हुआ। उत्तराभिमुख होकर इस मंत्र की 1-2 माला शांतिपूर्वक करें और चलते-फिरते भी इसका जप करें तो विशेष लाभ होगा और रोजी रोटी के साथ ही शांति, भक्ति और आनंद भी बढ़ेगा। बस, अपने-आप समस्या हल हो जायेगी।*
🙏🏻 *लक्ष्मी चाहने वाला मनुष्य भोजन और दूध को बिना ढके न रखे।*
🙏🏻
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
**
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *ऐसी चीजें न रखें पर्स में*
*देखने में आता है कि कुछ लोग पर्स में बहुत सी ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता और लंबे समय तक पर्स में रखे रहने से उनमें नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए जो भी कागजात या अन्य कोई चीज जो गैरजरूरी हो, उसे तुरंत अपने पर्स से निकाल दें।*
🏡 *पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
**
🌷 *हृष्ट - पुष्ट शरीर* 🌷
🍚 *जौ को पानी में भिगोकर, कूट के, छिलकारहित कर उसे दूध में खीर की भांति पकाकर सेवन करने से शरीर हृष्ट-पुष्ट और मोटापा कम होता है l*
पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे
पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे
पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे
पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे
23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.
8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.
जिनका जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।
आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2026
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। धार्मिक गतिविधियों में आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे, आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन भाई बहनों से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है और आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपका मन परेशान हो। आप अपने माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा, उसके लिए आपको एक सूची बनाकर चलना आगे अच्छा रहेगा। बिजनेस में आप कोई जोखिम भरा कदम ना उठाएं, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। किसी से जिद व जल्दबाजी में कोई काम यदि आपने कराया, तो उसमे कोई गलती हो सकती है। आपके शरीर में यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, वह दूर हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा और आप अपने बिखरे कारोबार को संभालने में दिन का काफी समय लगाएंगे। आपकी कुछ योजनाओं पर यदि विराम लगा हुआ था, तो उनकी फिर से शुरुआत हो सकती है। घर व बाहर सभी जगह आप अपनी जिम्मेदारियोंं पर खरे उतरेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपको किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। लेनदेन के कामों पर आपका पूरा फोकस रहेगा, लेकिन यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आपको उसे समय रहते वापस करना होगा। आपको कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना पड़ सकता है। यदि आपका संपत्ति संबंधित विवाद आपको परेशान कर रहा था, तो उसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस से जुड़ी योजनाओं पर आप पूरा प्रयास करेंगे। घर में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके आस-पड़ोस में यदि कोई वाद विवाद हो, तो उसमें आप चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। नौकरी के साथ-साथ आप पार्ट टाइम कार्य की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे, लेकिन आपको संतान की समस्याओं को सुनने के लिए भी समय निकालना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। किसी भूमि, वाहन आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यक्तिगत उपलब्धियों पर आप पूरा जोड़ देंगे। पारिवारिक विषयों को आप समय दें, तभी आप लोगों के मन में चल रही बातों को जान पाएंगे और किसी निर्णय को लेने में सक्षम रहेंगे। माता-पिता से आप अपने बिजनेस संबंधी कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप उत्साह से भरे रहेंगे और किसी के भी काम को करने के लिए मना नहीं करेंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं। आप किसी पास में दूर की की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें अपनी कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य रखें। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा खासा लाभ मिलेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके पारिवारिक रिश्ते बेहतर रहेंगे। परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। निजी विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको मेलजोल की भावना बनाए रखनी होगी और कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स की मदद की आवश्यकता होगी, तभी आप किसी काम को समय से पूरा कर पाएंगे। आप अधिकारियों के भरोसे पर आप खरे उतरेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। सभी के साथ मान सम्मान बनाए रखें। आप वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपकी अनोखी कोशिश आज रंग लायेगी, लेकिन आप किसी नए काम की शुरुवात ना करें, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। आप अपनों के साथ कुछ खुशी भरे पल साझा करेंगे और आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है, जिसमें आपको गले शिकवे नहीं उखाड़ने हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। दान धर्म के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अपने आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलना होगा, तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने में कामयाब रहेंगे। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप कोई ऐसी गलती ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों से आपको कोई डाट खाने को मिले।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहेगा। यदि आप अपने करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने विरोधियों की चालो को समझना होगा, तभी आप उन्हें आसानी से मात दे पाएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। शासन सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रशासन के प्रयासों पर आप पूरा जोर देंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी बुद्धि विवेक से यदि कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन किसी आप अजनबी की बातों में ना आए
अब सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के बाहर नहीं लगेगी भीड़
लखनऊ । प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ओपीडी में लंबी कतार से बचने के लिए मरीजों को टोकन बांटे जाएंगे। भीड़ अधिक होने की स्थिति में तत्काल और डॉक्टर भी लगाए जाएंगे। मरीजों को असुविधा से बचाने के लिए हेल्प डेस्क बनाकर उनके ऑनलाइन पंजीकरण भी किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर पंजीकरण काउंटरों की संख्या भी बढ़ेगी।
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर और घर के निकट इलाज मुहैया कराने को राज्य सरकार कई नये कदम उठाने जा रही है। इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी निदेशक या सीएमएस, सभी मंडलीय अपर निदेशक, समस्त सीएमओ और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ओपीडी या इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की संख्या अधिक होने पर अभी डॉक्टर को दिखाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब ऐसी स्थिति होने पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
दोपहर 2 बजे तक देखे जाएंगे मरीज
ओपीडी में सुबह बजे से दोपहर 2 बजे तक हर हाल में मरीज देखे जाएंगे। निर्देश दिए गए हैं कि सभी पंजीकृत मरीजों का परामर्श, उपचार और जांच समय से हो जाएं। मरीजों की सुविधा के लिए पैथालॉजी जांच के लिए पंजीकरण और सैंपल कलेक्शन शाम 4 बजे तक होगा। मरीजों के पंजीकरण के दौरान उनका मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करने को कहा गया है, ताकि उन्हें ऑनलाइन जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामना संदेश भी भेजे जाएंगे। सभी सीएमओ से कहा गया है कि वे हर हाल में सीएचसी पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
बुधवार, 15 नवंबर 2023
भारत ने विश्व कप फाइनल में किया प्रवेश , न्यूज़ीलैंड को हराया
*अजेय टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराकर शानदार तरीके से वर्ल्डकप फाइनल में प्रवेश किया है।*
*फाइनल तक पहुंचने में टीम इंडिया ने एक भी मैच नही हारा है।*
*मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शामी*
*सभी देशवासियों को टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की बधाई*
💐💐💐💐💐💐💐
खुशखबरी मुजफ्फरनगर के यात्रियों के लिए रोडवेज की नई बसों का बंदोबस्त
मुजफ्फरनगर। जिले के यात्रियों के लिए बडी खुशखबरी है, जिसके बाद जिले से दिल्ली जाने वाले लोगों का सफर ओर आसान होगा।मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन मुख्यालय से जनपद के बेड़े को चार बीएस – 6 वाली बसें मिली हैं। जिन्हें लंबी दूरी वाले मार्ग पर संचालित कर दिया गया है। इन बसों का भैया दूज पर्व पर यात्रियों को लाभ मिला है।
एक नवंबर से दिल्ली में बीएस -4 डीजल वाली बसों व बीएस – 3 छोटे वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस आदेश के बाद जनपद से दिल्ली जाने वाली 12 बसें दिल्ली नहीं जा पा रही थीं। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा थाबीएस – 6 वाली नई बसों के लिए प्रयास किए जा रहे थे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि मुख्यालय से बीएस – 6 वाली चार बसें मिली हैं, इन्हें मुजफ्फरनगर से दिल्ली व दिल्ली से हरिद्वार तथा ऋषिकेश मार्ग पर चलाया जा रहा है। इनके अलावा भी बसों की मांग की गई है।।
कश्मीर में खाई में गिरी बस, 50 लोगों की मौत
जम्मू । जम्मू कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसे में किश्तवाड़ से जम्मू आ रही बस खाई में गिर गई। सड़क हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई।
52 सीटर बस में 50 लोग सवार थे जिसमे अभी तक 30 से ज्यादा लोगो की मौत, बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं, साल 2023 का ये सबसे बड़ा हादसा हुआ है।
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
रुद्रप्रयाग। भैयादूज कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया, वृश्चिक राशि, ज्येष्ठा नक्षत्र के शुभ अवसर पर प्रात: ठीक साढ़े आठ बजे विधि- विधान से श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये। अब आने वाले छह महीना तक बाबा केदार के कपाट बंद रहेंगे। भक्त ओंकारेश्वर मंदिर में भक्ति कर सकेंगे।
कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था और ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान सेना के भक्तिमय धुनों के साथ जय श्री केदार तथा ऊं नम् शिवाय के उदघोष से केदारनाथ गूंज उठा।
कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली हजारों तीर्थयात्रियों के साथ सेना के बैंड बाजों के साथ पैदल प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए रवाना हो गई है।
शिक्षकों के साथ बच्चों की भी होगी आनलाइन अटेंडेंस
लखनऊ। शिक्षकों के साथ अब छात्रों की भी ऑनलाइन हाजिरी, बेसिक स्कूलों में जियो फेसिंग से ऑनलाइन अटेंडेंस लगानी होगी।
20 नवंबर से लखनऊ समेत 7 जिलों में ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था की गयी है। आगे शिक्षकों व छात्रों की फेस रिक्गनाइज अटेंडेंस भी होगी।
सहारा श्री के निधन से देश और राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर
मुंबई। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार (14 नवंबर) को मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सुब्रत रॉय का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। समाचार एजेंसी ने सहारा ग्रुप की प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर खबर जारी की है।
सुब्रत रॉय के निधन पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है। सपा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "सहाराश्री सुब्रत रॉय का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि!"
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 15 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - द्वितीया दोपहर 01:47 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - ज्येष्ठा 16 नवम्बर रात्रि 03:01 तक तत्पश्चात मूल*
🌤️ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:08 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:47 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:49*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:56*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- भाईदूज,यम-भरत द्वितीया,चंद्र-दर्शन (शाम 05:55 से रात्रि 07:21 तक)*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *बच्चो को कफ हो तो* 🌷
👩👧👦 *बच्चों को कफ की प्रधानता होती है | खुश्की होती है....साल में २-३ बार कफ जन्य रोग होते हैं ...बच्चे बीमार होते हैं | बच्चो को अदरक का रस और शहद चटायें अथवा हरड और शहद चटा देव अथवा १ तोला ( १० ग्राम ) लहसुन, ५० ग्राम शहद कूटके चटनी बना दें ...वो बच्चों को २-२ ग्राम चटावें | बच्चे बढ़िया रहेंगे |*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *घर में तिजोरी के आसपास और किचन में जूते-चप्पल नहीं लेकर जाना चाहिए। ये आदत आपके लिए कई तरह के नुकसान का कारण बन सकती है।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *करेला कैसे खाये* 🌷
➡ *हमारे शरीर में छ: रस चाहिए - मीठा, खट्टा, खारा, तीखा, कषाय और कड़वा | पांच रस, खट्टा/खारा/तीखा, तो बहुत खाते हैं लेकिन कड़वा नहीं खाते हैं | कड़वा कुदरत ने करेला बनाया है, लेकिन करेले को निचोड़ के उस की कड़वाहट निकाल देते हैं | करेले का छिलका नहीं उतारना चाहिए और उसका कड़वा रस नहीं निकालना चाहिए | हफ्ते में, पन्द्रह दिन में एक दिन करेला खाना तबियत के लिए अच्छा है |*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। श्रेष्ठ कार्यों को बढ़ावा दे सकते हैं। विभिन्न गतिविधियों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपनी किसी गलती के लिए परिवार के सदस्यों से माफी मांग सकते हैं। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा और किसी संपत्ति संबंधित मामले में भी जीत मिलेगी, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जहां अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने और चोरी होने का भय सता रहा है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जल्दबाजी में किसी समझौते पर हस्ताक्षर न करें, नहीं तो गलती हो सकती है और आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने कामों में सजगता से आगे बढ़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकते हैं। व्यापार में तेजी आएगी, लेकिन आपको अपने कामों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकालना होगा, नहीं तो संतान आपसे नाराज हो सकती है। आपको संतान के संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचना होगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिल सकता है। व्यावसायिक विषयों में गति आएगी। किसी काम में आपको अनुशासन बनाए रखना होगा। आपके अंदर मेलजोल की भावना बढ़ेगी और आप अपने डेली रूटीन में बदलाव ना करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। व्यापार में आपको किसी को साझेदारी बनाना पड़ सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बनाया है, तो वह उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कला व कौशल से आप एक अच्छी जगह बनाएंगे। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने बुद्धि से आज वह सब कुछ पा सकते हैं, जिनकी अभी तक आपके पास कमी थी। आप अपने मन में चल रही उलझन को लेकर अपनी माताजी से बातचीत कर सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस में उतार चढ़ाव लेकर आने वाला है। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें आपको औरों के साथ-साथ अपनी बात भी उनके सामने रखनी होगी। परिवार में किसी शुभ-मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की बुरी कोशिश करनी होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। वाणिज्यिक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। किसी अजनबी से आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत ना करें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और आपको किसी पुरानी गलती के लिए अधिकारियों से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। कारोबार में आप किसी को साझेदारी ना बनाएं। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य को आप पूरा करेंगे, लेकिन आप किसी से कोई वादा या वचन ना भरें। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है, जिससे परिवार में माहौल उत्सव जैसा रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। आपको भाई बहनों से पूछकर किसी निवेश को करना अच्छा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ बैठकर कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे। रचनात्मक विषयों से आप अपनी जगह बनाएंगे और नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आपको अपनी धन संबंधित समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी, तभी आपको उनका समाधान मिल पाएगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी यदि छुटपुट योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे, तो उन्हें कुछ धन की प्राप्ति हो सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है। रिश्तों में संवेदनशीलता बनी रहेगी और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। अपने जरूरी कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आप कार्यक्षेत्र में सतर्कता से काम लें, तभी आपके जूनियर्स समय से किसी काम को पूरा कर पाएंगे। आप किसी निवेश की यदि योजना बना रहे थे, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा और अपनी आय- व्यय का एक लेखा जोखा बनाकर चलेंगे, तो आप कुछ धन बचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ समस्याओं को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। श्रेष्ठ कार्य में आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन किसी परिजन को धन उधार देने से बचें, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर प्रेमपुरी की वार्षिक रथयात्रा का हुआ धूमधाम से आयोजन
मुजफ्फरनगर । श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर प्रेमपुरी की वार्षिक रथ यात्रा परम पूज्य गणनाचार्य 108 श्री पुष्पदंत सागर महाराज जी के सानिध्य में बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई सर्वप्रथम भगवान महावीर के निर्माण के अवसर पर मंदिर में निर्माण लड्डू 24 किलो तथा 71 किलो 1 किलो वाले समर्पित किए गए तत्पश्चात रथ यात्रा का कार्यक्रम मंगलमय के साथ आरंभ हुआ मंगल ध्वजारोहण आदरणीय श्री संजय जैन पारस टीएमटी के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ तत्पश्चात रथ यात्रा प्रेमपुरी जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर की में पहुंचकर संपन्न हुई रथ यात्रा में पांच बैंड तीन रथ दो झांकी इत्यादि के साथ सभी श्रावक बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया रथ यात्रा में मुख्य रूप से मंदिर जी के अध्यक्ष विनोद जैन महामंत्री विपिन जैन जुगनू कोषाध्यक्ष अनिमेष जैन अनुज जैन सुशील जैन सुनील जैन मनीष जैन मनोज जैन प्रदीप जैन प्रवीन जैन मयंक जैन पंकज जैन संजीव जैन देवेंद्र जैन नितिन जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
दीपावली का पर्व रोशनी का त्यौहार है दीपावली उद्योगों व उद्यमियों में हमेशा हर्षोउल्लास के साथ मनायी जाती रहे यही हमारी कामना है : अंकित संगल
मुजफ्फरनगर। फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा "होटल सोलिटेयर-इन" मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर दीपावली कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार (अपर जिलाधिकारी राजस्व), श्रीमति मीनाक्षी स्परूप (चेयरमैन नगर पालिका परिषद), प्रसिद्ध उद्योगपति गौरव स्वरूप, अमित चौधरी ( वसुंधरा रेसीडेंसी )अंकित संगल (अध्यक्ष फेडरेशन), पंकज जैन, नीलकमल पुरी, अंकुर गर्ग, अभिनव स्वरूप, मयंक बिन्दल (बिन्दल पेपर्स), सौरभ गोयल (गोयल पेपर्स), अरविन्द गुप्ता, डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ (श्रीराम कालेज) आदि के करकमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया
गया। मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम फेडरेशन द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व रोशनी का त्यौहार है और हमारे उद्योगों व उद्यमियों में हमेशा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता रहे यही हमारी कामना है। कार्यक्रम में सूफी गायक हीर वालिया द्वारा सूफी नाईट का मनमोहक आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा सुरेले गाने व भजन सुनाये गये जिसका पारिवारिक सदस्यों द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। दिल्ली से आये कलाकार एंकर कम कोमोडियन ने अपने विभिन्न रूप बनाकर उद्यमियों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही राजस्थान से आये कलाकारों द्वारा भी उद्यमियों की टैरो कार्ड द्वारा भविष्य बताया। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन हेतु कार्निवल स्टॉल लगाये गये जिसका बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया। परम्परागत अनुसार स्व० नेकीराम मेमोरियल एवार्ड के अन्तर्गत जिले में कक्षा-10 व 12 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों क्रमशः कक्षा-12 के छात्र शिवम् पाल पुत्र श्री राकेश पाल को व कक्षा-10 की छात्रा अविका कौशिक पुत्री संजय कौशिक को स्व0 आदीश कुमार जैन के परिवार द्वारा मेमोरियल एवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में लक्की ड्रा व लक्की कूपन व गिफ्ट वाउचर दिये गए। जिनमें नवीन बिन्दल (मै) बिन्दल गारमेन्ट्स) द्वारा 1100-1100 रूपये के कूपन तथा अभिनव स्वरूप (मै० ए. एस.जे. ग्राण्ड प्लाजा) द्वारा मूवी टिक्ट्स पॉप कार्ल्स सहित व प्रणव सिंघल (मै० पी.के. सेल्स) द्वारा गिफ्ट वाउचर लक्की विजेताओं को दिये गये। लक्की विजेता सदस्यगण बड़े-बड़े गिफ्ट पाकर प्रफुल्लित हुए।
इस कार्यक्रम में सतीश गोयल (टिहरी स्टील्स), मयंक बिंदल बिंदल डुप्लेक्स राकेश जैन (सरल क्राप साइंस), अक्षय जैन (सिल्टवरटोन पल्प एण्ड पेपर्स) रविन्द्र सिंघल (स्वास्तिक पेस्टीसाईड्स), प्रशान्त अरोरा (प्रिंस इण्डस्ट्रीज), राजू अग्रवाल (जे०बी० स्टील्स), अंकित बिन्दल (बिन्दल डुप्लैक्स), अजय कपूर (मीनू पेपर्स), अश्वनी मित्तल (ब्लू स्टार सेनेटरी), भीमसेन कंसल, प्रवीण गोयल (स्वास्तिक रबर), मोहित गर्ग (सरल कैमटेक) का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अभिनव स्वरूप, सचिव फेडरेशन व श्रेय जैन सहसचिव फेडरेशन द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन बंसल, मनीष अग्रवाल, सोमप्रकाश कुच्छल, राहुल सिंघल, पवन कुमार गांयल (चेयरमैन आईआईए), अमित जैन (सचिव आईआईए), पंकज जैन (गॉधी टेण्ट), कार्तिक अग्रवाल,संजय वर्मा, प्रमोद अरोरा, रविन्द्र सिंघल, संदीप सिंह, संजय मित्तल, राज शाह, राधेश्याम शर्मा, अंकुर गर्ग, सुधीर गोयल, नवनीत गोयल एडवोकेट, तुषार गुप्ता एडवोकेट, सुनील अग्रवाल, रचित गोयल, सागर वत्स, रामअवतार गोयल, मोहित गर्ग, राहुल अग्रवाल, राकेश ढींगरा, विख्यात बिंदल, संजय जैन, शिवशंकर मित्तल, अंकित गोयल, प्रणव सिंघल (पी०के० सेल्स), अशोक अग्रवाल, अमित संगल (गौरांगी मोटर्स) मनीष (रैनबैक्सी), सचिन गोयल, रेशू गोयल, अंशुल अग्रवाल, विपिन सिंघल, नरेश शर्मा, सुधांशु गर्ग, प्रवीण वर्मा, जगमोहन गोयल, अर्पित अग्रवाल, आशुतोष कुच्छल, आदि उद्यमी परिवार उपस्थित रहे।
श्री राधा गोविंद मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। पटेलनगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कॉलोनी वासियों ने बड़ी श्रद्धा के साथ इस उत्सव का आयोजन किया। मंदिर के पुजारी व भक्तों के द्वारा बहुत ही सुंदर गिर्राज महाराज का विग्रह स्थापित किया गया था जो स्वयं भक्तों के द्वारा गाय के गोबर से बनाया गया था जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि स्वयं गिराज महाराज यहां प्रकट हो गए हो तथा सर्वप्रथम प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, के पी चौधरी, विकल्प जैन पूर्व सभासद द्वारा गिर्राज महाराज की पूजा अर्चना व आरती करके कार्यक्रम को आरंभ किया गया आए हुए भक्तों ने विराज महाराज की पूजा कि व मनोकामना मांगी तत्पश्चात गिर्राज महाराज को कढ़ी चावल हलवा व अन्नकूट की सब्जी भोग लगाया गया तथा मंदिर के ट्रस्टी तरुण बंसल के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया ट्रस्टी नवीन बंसल पूर्व सभासद व तरुण बंसल ने बताया कि इस मंदिर की सेवा हमारी कई पीढ़ियों द्वारा की जा रही है तथा यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जिसे नागों के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में समय-समय पर बहुत से आयोजन होते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी अमित तिवारी, शुभम गोयल, नरेश गोयल, अनुराग गोयल,मनीष सिंघल, प्रदीप गुप्ता, चिराग महेश्वरी, राकेश रस्तोगी, संजय शर्मा अभिनव गोयल,अंशुल शर्मा, नमन गोयल आदि का सहयोग रहा।
प्रेमी युगल को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ाया
मेरठ। सरधना के एक मकान में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में निर्वस्त्र पकड़ लिया। अचानक पहुंचे लोगों ने उन्हें निर्वस्त्र हालत में ही बाहर निकाल कर दौडा लिया। वह लोगों से बचकर इसी अवस्था में ही भाग लिए। डंडे लेकर लोगों ने उन्हें दूर तक दौड़ा दिया। भीड़ से बचकर युवक तो एक गली में घुसकर भाग निकला। युवती को लोगों ने घेर लिया। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने चादर डालकर युवती को ढका और उसे अपने घर में पनाह दी। काफी देर तक इस मामले को लेकर हंगामे के बाद दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने बैठक की। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।
बीकानेर वाला के संस्थापक केदारनाथ अग्रवाल नहीं रहे
नई दिल्ली। नमकीन और स्नैक्स किंग बीकानेरवाला के संस्थापक लाला केदारनाथ अग्रवाल का सोमवार को निधन हो गया है। वे 86 साल के थे। राजस्थान से दिल्ली और दुनिया भर में पहचान बनाने वालेयकेदारनाथ अग्रवाल, बीकानेरवाला की स्थापना करने से पहले पुरानी दिल्ली की सड़कों पर बाल्टी में भरकर भुजिया और रसगुल्ले बेचा करते थे।
बाद देश विदेश में यह ब्रांड स्थापित करने का काम उन्होंने किया। बीकानेरवाला ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि काकाजी के नाम से मशहूर केदारनाथ अग्रवाल का निधन एक युग का अंत है।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन
मुजफ्फरनगर । गोवर्धन के शुभ अवसर पर आज श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर पर भगवान जी का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो रेल यात्रियों रेलवे कर्मचारीगण जीआरपी ,आरपीएफ ,के प्रभारी समस्त स्टाफ ने प्रसाद भोग ग्रहण किया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भाजपा नेता घनश्याम भगत, महामंत्री श्री दीपक भाटिया ,वरिष्ठ अधिवक्ता कमलकांत जी, पारसभैया, कृष्णा,विनोद ठाकुर, दीपक गुप्ता, मीनू पंसारी, सीताराम, रविंद्र कुमार पाला, रोहित कश्यप, अंकित कार्निवाल, प्रणव गर्ग ,राहुल शर्मा, तिलक राज गुप्ता, हनी चावला, ललित अरोड़ा ,आदि गणमान्य व्यक्तियों ने व्यवस्था में सहयोग किया मंदिर पुजारी श्री विजय मिश्रा जी ने भगवान श्री कृष्ण जी की आरती भोग लगाकर सभी भक्तजनों का मंदिर पर प्रसाद वितरण व्यवस्था करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
खतौली थाने के दो कांस्टेबल अवैध वसूली में सस्पेंड
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने खतौली थाने के दो कांस्टेबल मोहित चौधरी और प्रवीण भाटी को सस्पेंड कर दिया है। सट्टेबाजी में अवैध उगाही के आरोप में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...