मुजफ्फरनगर । ककरौली थाना क्षेत्र के जौली-बेहडा सादात रोड पर देर रात तिस्सा गांव के पास आयशर कैंटर और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक बिजनौर के रहने वाले बताए गए हैं। मरीज ऋषिपाल और उसकी पत्नी बेबी भी मरने वालों में शामिल हैं।
रविवार, 28 मई 2023
कैंटर की टक्कर से एंबुलेंस के परखचे उडे, 5 की मौत, 4 गंभीर
मुजफ्फरनगर । ककरौली थाना क्षेत्र के जौली-बेहडा सादात रोड पर देर रात तिस्सा गांव के पास आयशर कैंटर और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक बिजनौर के रहने वाले बताए गए हैं। मरीज ऋषिपाल और उसकी पत्नी बेबी भी मरने वालों में शामिल हैं।
शनिवार, 27 मई 2023
शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका माता राज नंदेश्वरी काफी अड़चनों के बाद पंच तत्व में विलीन
मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका माता राज नंदेश्वरी के ब्रह्मलीन होने के बाद अंतिम संस्कार में विवाद हो गया। अनुयायियों और परिजनों ने मौत पर सवाल खड़े कर पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग रखी। काफी जद्दोजहद के बाद आखिर अंतिम संस्कार करने पर सहमति बनी। वैदिक रीति रिवाज के अनुसार आश्रम में ही माता राज नंदेश्वरी का अंतिम संस्कार किया गया।
शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका 76 वर्षीय मां योगिनी राज नंदेश्वरी का शुक्रवार देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। शनिवार सुबह साध्वी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नोएडा, दिल्ली गाजियाबाद मेरठ शामली समेत अन्य जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु मां योगिनी माता राज नंदेश्वरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आश्रम पहुंच गए।
इसी बीच मौत को संदिग्ध मानते हुए श्रद्धालुओं व परिजनों ने हंगामा कर दिया। भोपा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार और चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस टीम के साथ आश्रम पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को विचार-विमर्श के लिए कहा। महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज, स्वामी कृपाल दास महाराज, आनंद गिरि, बहन प्रवेश, स्वामी भजनानंद आदि दर्जनों सन्तों की नाराजगी को देखते हुए नाराज श्रद्धालुओं ने अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई।
इसके बाद आश्रम में ब्रह्मलीन मां योगिनी राज नंदेश्वरी माता को आश्रम सेवक व ट्रस्ट कोषाध्यक्ष ब्रह्मचारी चंद्रमा एवं रिश्तेदार जितेंद्र त्यागी ने चिता में मुखाग्नि दी। समाजसेवी कुंवर देवराज पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल, यशपाल पंवार, जोगिंदर वर्मा, महक पाल प्रधान, रविंदर चौधरी, मांगेराम त्यागी भाकियू, रामकुमार शर्मा, सुनील त्यागी शामिल हुए।
मेरठ के गांव माछरा के किसान जगन्नाथ सिंह त्यागी की इकलौती पुत्री राजदुलारी 1976 में सांसारिक मोहमाया का त्याग कर वानप्रस्थ की ओर निकल पड़ी। चाचा के बेटे धीरज त्यागी व रिश्तेदार जितेंद्र त्यागी ने बताया कि गांव स्थित केवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की थी। बचपन से ही राज नंदेश्वरी हनुमान जी की पूजा अर्चना करती थी। शादी का बंधन तोड़ वानप्रस्थ का रास्ता चुना। 1981 योगीराज प्रकाशानंद महाराज के संपर्क में आने के बाद सन्यास की दीक्षा ली। कानपुर मिर्जापुर आदि आश्रमों में तपस्या की। इसके बाद शुकतीर्थ पहुंची। कुछ दिन अग्रवाल धर्मशाला में रही। 1994 में महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम के निर्माण के लिए 18 बीघा जमीन खरीदी।
श्री राम सेवा ट्रस्ट कोषाध्यक्ष एवं सचिव चंद्रमा ब्रह्मचारी ने बताया कि ट्रस्ट का गठन 17 जून 2022 को हुआ था। इसकी अध्यक्ष मां योगिनी राज नंदेश्वरी माता, संरक्षक स्वामी योगीराज प्रकाशानंद महाराज, सदस्य धीरज त्यागी अनिल शर्मा हरि गोपाल डॉक्टर एसपी भार्गव जोगिंदर वर्मा के सी त्यागी अशोक शर्मा आदि सहित 10 लोगों को नामित किया गया था। 20 दिसंबर 2022 को सैकड़ों साधु संतों के बीच योग नंदनी को उत्तराधिकारी बनाया गया।
पहलवानों के समर्थन में रविवार को खाप चौधरी करेंगे दिल्ली
मुजफ्फरनगर । रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करेंगे, लेकिन बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों के समर्थन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से खाप चौधरियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पहले ही दिन नए संसद भवन को घेरने की योजना बना ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला खिलाड़ियों की काल पर रविवार को कई राज्यों से खाप चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर एकत्रित होंगे। वहां से नए संसद भवन पहुंचकर महिला खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शन में भाग लेंगे।
किसान क्रांति गेट पर एकत्रित होंगे यूपी के किसान: शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा है। उस धरने के समर्थन में महिलाएं संसद भवन पर प्रदर्शन करने के लिए जाएंगी। उन्होंने कहा कि पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चारों बॉर्डर को सील किया है। जब हमें यह पता चला तो हमने कहा कि दिल्ली के चारों बार्डर पर अलग-अलग जगह जहां पर भी धरने चले हुए थे। उन्हीं प्वाइंट्स पर हम सब लोग एकत्रित होंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह हमारा प्लान है और उत्तर प्रदेश के जो किसान है, किसान क्रांति गेट गाजीपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। वहीं पर बैंठक करेंग, जहां से आगे चला जाएगा। उन्होंने बताया कि कल का कार्यक्रम मुख्य रूप से खाप चौधरियों का ही है, लेकिन इसमें यूनियन के लोग भी पहुंचेंगे। यह यूनियन भी तो खाप से ही हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली के चारों तरफ से लोग आएंगे। हरियाणा पंजाब राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग जाएंगे और अपने अपने बॉर्डर पर सभी लोग जाएंगे और वहां से सभी एक साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग रहेगी कि सरकार कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की पहले गिरफ्तारी करें, जिसके बाद जांच करती रहे।
महर्षि कश्यप की मूर्ति अनावरण भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया
सिसौली । सिसौली में आज महर्षि कश्यप की मूर्ति अनावरण भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया
राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज सिसौली के निकट कश्यप पंचायत घर में आयोजित महर्षि कश्यप मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बोलते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सर्व समाज आपस मे मेलजोल व भाई चारा बनाए रक्खे, इससे आपसी झगड़ो में कमी आएगी । अपने बच्चों खेल के नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं, इससे जहां परिवार में खुशहाली आएगी वही समाज में शांति और सद्भाव का माहौल बनेगा।
मत्स्य पालन से जुड़े, जिससे यूवाओ को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने सिसौली में कश्यप समाज के लिए पंचायत घर बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में कश्यप समाज के चौधरी राकेश कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप ,रमेश कश्यप,प्रमोद कश्यप,धर्मपाल कश्यप, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अभिजीत बालियान, ओमपाल बंजी, अजय सिसौली आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीटू कश्यप ने किया।
श्री राम कॉलेज में श्री नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन
मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सभागार कक्ष में विश्व संवाद केंद्र के सौजन्य से श्री नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में श्री राम
ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन प्रोफेसर एससी कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष के रूप में रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास भार्गव विभाग प्रचार प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सोशल मीडिया प्रमुख हेमू विक्रमादित्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ। कॉलेज के विभिन्न छात्र- छात्राओं शारदा, हुमेरा, सचिन आदि ने कार्यक्रम के विषय में विचार प्रस्तुत किए एवं उपस्थित व्यक्तियों को देव ऋषि नारद एवं पत्रकार बंधुओं के समाज में योगदान के बारे में बताया। विकास भार्गव ने पत्रकारिता के विभिन्न प्रकार जैसे सोशल, मीडिया प्रिंट, मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदुपयोग करने पर जोर दिया। नारद जी पूरी सृष्टि में भ्रमण करके देवता,मानव और असुरों में समन्वय स्थापित रखते थे उसी प्रकार से पत्रकार समाज में योगदान दें। प्रमोद कुमार ने नारद जी के सद्गुणों, सकारात्मक व प्रत्येक लोक, प्राणी पर उनका अपनत्व एवं अधिकार के द्वारा अच्छे बुरे का ज्ञान कराने का विस्तार पूर्वक वर्णन किया उन्होंने कहा हम सभी किसी भी पूजा पद्धति को मानने वाले हो उससे ऊपर मानव धर्म का पालन करने वाले होने चाहिए। इस विश्व में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं तथा हजारों प्रकार के विचार के अनुसार कार्य होते हैं परंतु अलग-अलग भाषाएं होने पर भी केवल सकारात्मक विचार की स्वीकार्यता ही पूरे विश्व में है।भाषाओं का एकीकरण कार्य के करने के भाव से ही होता है। बान की मून का उदाहरण देते हुए कहा कि एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि विश्व संरक्षण का एकमात्र उपाय भारतीय संस्कृति ही है जो एकात्म मानववाद को प्रेषित कर सकती है। अध्यक्ष प्रोफेसर एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी विषयों को समावेशित करते हुए नारद जी के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन करने को कहा। उन्होंने सरकार के द्वारा पत्रकारों को आर्थिक योजना संबंधित विषय रखने को भी कहा। श्री राम कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल एवं पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष रवि गौतम,मयंक,शिवानी,कहकशा रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र कुमार ,सह जिला प्रचार प्रमुख उपेंद्र कुमार व अजय कुमार ,राजीव कुमार, निशांत,राजीव,सीताराम,अभिषेक,अनंत,आशु,विनीत का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर व जिला कार्यकारिणी बंधु,जिले व नगर स्तर के पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार बंधु व श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी व अनुषांगिक संगठनों के प्रचार प्रमुख सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मीडिया संस्थान प्रेरणा द्वारा आयोजित फिल्म उत्सव प्रतियोगिता जिसमें विभिन्न विषयों पर डॉक्यूमेंट्री व लघु फिल्म आमंत्रित की गई हैं के पोस्टर का विमोचन मंच एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
एक जुलाई से मेरठ में टोल होगा महंगा, जानिए कितना
मेरठ। एनएच-58 पर सिवाया गांव के पास में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें एक जुलाई से फिर बढाने की तैयारी है। एक जुलाई से बढ़ा टैक्स वसूलने के कारण सफर महंगा हो जाएगा। कार और जीप पर कम से कम 10 रुपये और बस व ट्रक पर 15 और मल्टीएक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अतिरिक्त टोल देना पड़ेगा। लोकल टैक्स भी बढ़ाने की तैयारी है। वर्तमान में लोकल टैक्स 25 रुपये है, जिसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में टोल प्लाजा पर आने और जाने की 14 लेन हैं और हाईवे से प्रतिदिन औसतन 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार के पार हो जाती है।
टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने का कोई नियम नहीं है। 2012 में कंपनी ने एक साल में तीन बार टैक्स बढ़ाया था। पिछले साल जुलाई में टोल टैक्स बढ़ाया गया था। कार-जीप के 95 से 110, बस/ ट्रक के 335 से 385 और मल्टी एक्सल वाहन का टैक्स 585 से 620 रुपये किया गया था। लोकल की दरें 20 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी थीं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गजट के अनुसार, बढ़ रही महंगाई को देखते हुए टोल बढ़ाया जाता है।
वर्तमान दरें
कार/जीप 110
बस/ ट्रक 385
मल्टी एक्सल वाहन 620
लोकल 25
टोल की संभावित दरें रुपये में
कार -जीप 120
ट्रक/बस 400
मल्टी एक्सल वाहन 650
लोकल 30
भोपा रोड पर बीच सड़क गिरा विशाल पेड़, मार्ग जाम
मुजफ्फरनगर। तेज आंधी आने के कारण भोपा रोड पर नई मंडी मोड पर राम समोसे के सामने वर्षों पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर बीच सड़क पर गिरा। अचानक हुए हादसे में वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गये। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा भोपा पुल पर जाने वाले बड़े वाहनों को बंद कर दिया। प्रशासन द्वारा बुलडोजर भेजकर बीच सड़क पर पड़े पेड़ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्ग पर यातायात जाम हो गया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...