शुक्रवार, 24 मार्च 2023

नवरात्र : मां के यह नौ मंत्र हर बाधा चुटकी में दूर कर देंगे धन वैभव

 


नवरात्रि में माँ के मंत्रों द्वारा भौतिक तापों से मुक्ति के उपाय

〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰


माँ दुर्गा के इन मंत्रो का जाप प्रति दिन भी कर सकते हैं। पर नवरात्र में जाप करने से शीघ्र प्रभाव देखा गया हैं।


सर्व प्रकार कि बाधा मुक्ति हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰

सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वितः। 

मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥


अर्थातः- मनुष्य मेरे प्रसाद से सब ""बाधाओं से मुक्त"" तथा धन, धान्य एवं पुत्र से सम्पन्न होगा- इसमें जरा भी संदेह नहीं है। 


कम से कम सवा लाख जप कर 'दशांश' हवन अवश्य करें। 


किसी भी प्रकार के संकट या बाधा कि आशंका होने पर इस मंत्र का प्रयोग करें। उक्त मंत्र का श्रद्धा एवं विश्वास से जाप करने से व्यक्ति सभी प्रकार की बाधा से मुक्त होकर धन-धान्य एवं पुत्र की प्राप्ति होती हैं।


बाधा शान्ति हेतु:

〰〰〰〰〰

सर्वाबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि। 

एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरिविनाशनम्॥


अर्थातः- सर्वेश्वरि! तुम इसी प्रकार तीनों लोकों की समस्त बाधाओं को शान्त करो और हमारे शत्रुओं का नाश करती रहो।


विपत्ति नाश हेतु:

〰〰〰〰〰

शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे। सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते॥


अर्थातः- शरण में आये हुए दीनों एवं पीडितों की रक्षा में संलग्न रहनेवाली तथा सबकी पीडा दूर करनेवाली नारायणी देवी! तुम्हें नमस्कार है।


पाप नाश हेतु:

〰〰〰〰〰

हिनस्ति दैत्यतेजांसि स्वनेनापूर्य या जगत्। सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्योऽन: सुतानिव॥


अर्थातः- देवि! जो अपनी ध्वनि से सम्पूर्ण जगत् को व्याप्त करके दैत्यों के तेज नष्ट किये देता है, वह तुम्हारा घण्टा हमलोगों की पापों से उसी प्रकार रक्षा करे, जैसे माता अपने पुत्रों की बुरे कर्मो से रक्षा करती है।


विपत्तिनाश और शुभ की प्राप्ति हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

करोतु सा न: शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः।


अर्थातः- वह कल्याण की साधनभूता ईश्वरी हमारा कल्याण और मङ्गल करे तथा सारी आपत्तियों का नाश कर डाले।


भय नाश हेतु:

〰〰〰〰

सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्ति समन्विते। भयेभ्याहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते॥

एतत्ते वदनं सौम्यं लोचनत्रयभूषितम्। पातु न: सर्वभीतिभ्य: कात्यायनि नमोऽस्तु ते॥

ज्वालाकरालमत्युग्रमशेषासुरसूदनम्। त्रिशूलं पातु नो भीतेर्भद्रकालि नमोऽस्तु ते॥


अर्थातः- सर्वस्वरूपा, सर्वेश्वरी तथा सब प्रकार की शक्ति यों से सम्पन्न दिव्यरूपा दुर्गे देवि! सब भयों से हमारी रक्षा करो; तुम्हें नमस्कार है। कात्यायनी! यह तीन लोचनों से विभूषित तुम्हारा सौम्य मुख सब प्रकार के भयों से हमारी रक्षा करे। तुम्हें नमस्कार है। भद्रकाली! ज्वालाओं के कारण विकराल प्रतीत होनेवाला, अत्यन्त भयंकर और समस्त असुरों का संहार करनेवाला तुम्हारा त्रिशूल भय से हमें बचाये। तुम्हें नमस्कार है।


सर्व प्रकार के कल्याण हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰

सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥


अर्थातः- नारायणी! आप सब प्रकार का मङ्गल प्रदान करनेवाली मङ्गलमयी हो। कल्याणदायिनी शिवा हो। सब पुरुषार्थो को सिद्ध करनेवाली, शरणागतवत्सला, तीन नेत्रोंवाली एवं गौरी हो। आपको नमस्कार हैं।

व्यक्ति दु:ख, दरिद्रता और भय से परेशान हो चाहकर भी या परीश्रम के उपरांत भी सफलता प्राप्त नहीं होरही हों तो उपरोक्त मंत्र का प्रयोग करें।


सुलक्षणा पत्‍‌नी की प्राप्ति हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰

पत्‍‌नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥


अर्थातः- मन की इच्छा के अनुसार चलनेवाली मनोहर पत्‍‌नी प्रदान करो, जो दुर्गम संसारसागर से तारनेवाली तथा उत्तम कुल में उत्पन्न हुई हो।


शक्ति प्राप्ति हेतु:

〰〰〰〰〰

सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्ति भूते सनातनि। गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते॥


अर्थातः- तुम सृष्टि, पालन और संहार करने वाली शक्ति भूता, सनातनी देवी, गुणों का आधार तथा सर्वगुणमयी हो। नारायणि! तुम्हें नमस्कार है।


रक्षा प्राप्ति हेतु:

〰〰〰〰〰

शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके। घण्टास्वनेन न: पाहि चापज्यानि:स्वनेन च॥


अर्थातः- देवि! आप शूल से हमारी रक्षा करें। अम्बिके! आप खड्ग से भी हमारी रक्षा करें तथा घण्टा की ध्वनि और धनुष की टंकार से भी हमलोगों की रक्षा करें।


देह को सुरक्षित रखने हेतु एवं उसे किसी भी प्रकार कि चोट या हानी या किसी भी प्रकार के अस्त्र-सस्त्र से सुरक्षित रखने हेतु इस मंत्र का श्रद्धा से नियम पूर्वक जाप करें।


विद्या प्राप्ति एवं मातृभाव हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰

विद्या: समस्तास्तव देवि भेदा: स्त्रिय: समस्ता: सकला जगत्सु।

त्वयैकया पूरितमम्बयैतत् का ते स्तुति: स्तव्यपरा परोक्तिः॥


अर्थातः- देवि! विश्वकि सम्पूर्ण विद्याएँ तुम्हारे ही भिन्न-भिन्न स्वरूप हैं। जगत् में जितनी स्त्रियाँ हैं, वे सब तुम्हारी ही मूर्तियाँ हैं। जगदम्ब! एकमात्र तुमने ही इस विश्व को व्याप्त कर रखा है। तुम्हारी स्तुति क्या हो सकती है? तुम तो स्तवन करने योग्य पदार्थो से परे हो।


समस्त प्रकार कि विद्याओं की प्राप्ति हेतु और समस्त स्त्रियों में मातृभाव की प्राप्ति के लिये इस मंत्रका पाठ करें।


प्रसन्नता की प्राप्ति हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰

प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि। त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव॥


अर्थातः- विश्व की पीडा दूर करनेवाली देवि! हम तुम्हारे चरणों पर पडे हुए हैं, हमपर प्रसन्न होओ। त्रिलोकनिवासियों की पूजनीय परमेश्वरि! सब लोगों को वरदान दो।


आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥


अर्थातः- मुझे सौभाग्य और आरोग्य दो। परम सुख दो, रूप दो, जय दो, यश दो और काम-क्रोध आदि मेरे शत्रुओं का नाश करो।


महामारी नाश हेतु:

〰〰〰〰〰〰

जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥


अर्थातः- जयन्ती, मङ्गला, काली, भद्रकाली, कपालिनी, दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा और स्वधा- इन नामों से प्रसिद्ध जगदम्बिके! तुम्हें मेरा नमस्कार हो।


रोग नाश हेतु:

〰〰〰〰

रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।

त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति॥


अर्थातः- देवि! तुमहारे प्रसन्न होने पर सब रोगों को नष्ट कर देती हो और कुपित होने पर मनोवाछित सभी कामनाओं का नाश कर देती हो। जो लोग तुम्हारी शरण में जा चुके हैं, उन पर विपत्ति तो आती ही नहीं। तुम्हारी शरण में गये हुए मनुष्य दूसरों को शरण देनेवाले हो जाते हैं।


विश्व की रक्षा हेतु:

〰〰〰〰〰

या श्री: स्वयं सुकृतिनां भवनेष्वलक्ष्मी: पापात्मनां कृतधियां हृदयेषु बुद्धि:।

श्रद्धा सतां कुलजनप्रभवस्य लज्जा तां त्वां नता: स्म परिपालय देवि विश्वम्॥


अर्थातः- जो पुण्यात्माओं के घरों में स्वयं ही लक्ष्मीरूप से, पापियों के यहाँ दरिद्रतारूप से, शुद्ध अन्त:करणवाले पुरुषों के हृदय में बुद्धिरूप से, सत्पुरुषों में श्रद्धारूप से तथा कुलीन मनुष्य में लज्जारूप से निवास करती हैं, उन आप भगवती दुर्गा को हम नमस्कार करते हैं। देवि! आप सम्पूर्ण विश्व का पालन कीजिये।


विश्वव्यापी विपत्तियों के नाश हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोऽखिलस्य।

प्रसीद विश्वेश्वरि पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य॥


अर्थातः- शरणागत की पीडा दूर करनेवाली देवि! हमपर प्रसन्न होओ। सम्पूर्ण जगत् की माता! प्रसन्न होओ। विश्वेश्वरि! विश्व की रक्षा करो। देवि! तुम्हीं चराचर जगत् की अधीश्वरी हो।


विश्व के पाप-ताप निवारण हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰

देवि प्रसीद परिपालय नोऽरिभीतेर्नित्यं यथासुरवधादधुनैव सद्य:।

पापानि सर्वजगतां प्रशमं नयाशु उत्पातपाकजनितांश्च महोपसर्गान्॥


अर्थातः- देवि! प्रसन्न होओ। जैसे इस समय असुरों का वध करके तुमने शीघ्र ही हमारी रक्षा की है, उसी प्रकार सदा हमें शत्रुओं के भय से बचाओ। सम्पूर्ण जगत् का पाप नष्ट कर दो और उत्पात एवं पापों के फलस्वरूप प्राप्त होनेवाले महामारी आदि बडे-बडे उपद्रवों को शीघ्र दूर करो।


विश्व के अशुभ तथा भय का विनाश करने हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

यस्या: प्रभावमतुलं भगवाननन्तो ब्रह्मा हरश्च न हि वक्तु मलं बलं च।

सा चण्डिकाखिलजगत्परिपालनाय नाशाय चाशुभभयस्य मतिं करोतु॥


अर्थातः- जिनके अनुपम प्रभाव और बल का वर्णन करने में भगवान् शेषनाग, ब्रह्माजी तथा महादेवजी भी समर्थ नहीं हैं, वे भगवती चण्डिका सम्पूर्ण जगत् का पालन एवं अशुभ भय का नाश करने का विचार करें।


सामूहिक कल्याण हेतु:

〰〰〰〰〰〰〰

देव्या यया ततमिदं जगदात्मशक्त्या निश्शेषदेवगणशक्ति समूहमूत्र्या।

तामम्बिकामखिलदेवमहर्षिपूज्यां भक्त्या नता: स्म विदधातु शुभानि सा न:॥


अर्थातः- सम्पूर्ण देवताओं की शक्ति का समुदाय ही जिनका स्वरूप है तथा जिन देवी ने अपनी शक्ति से सम्पूर्ण जगत् को व्याप्त कर रखा है, समस्त देवताओं और महर्षियों की पूजनीया उन जगदम्बा को हम भक्ति पूर्वक नमस्कार करते हैं। वे हमलोगों का कल्याण करें।


कैसे करें मंत्र जाप :-

〰〰🌼〰〰

नवरात्रि के प्रतिपदा के दिन संकल्प लेकर प्रातःकाल स्नान करके पूर्व या उत्तर दिशा कि और मुख करके दुर्गा कि मूर्ति या चित्र की पंचोपचार या दक्षोपचार या "षोड्षोपचार से पूजा करें।


शुद्ध-पवित्र आसन ग्रहण कर रुद्राक्ष, स्फटिक, तुलसी या चंदन कि माला से मंत्र का जाप १,५,७,११ माला जाप पूर्ण कर अपने कार्य उद्देश्य कि पूर्ति हेतु मां से प्राथना करें। 

संपूर्ण नवरात्रि में जाप करने से मनोवांच्छित कामना अवश्य पूरी होती हैं।


उपरोक्त मंत्र के विधि-विधान के अनुसार जाप करने से मां कि कृपा से व्यक्ति को पाप और कष्टों से छुटकारा मिलता हैं 

और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग सुगम प्रतित होता हैं।

बिजली विभाग में 14 निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोकी


लखनऊ। ऊर्जा विभाग में 14 निदेशकों की भर्ती प्रक्रिया में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।

आरोप हैं कि निदेशक के पद पर चहेतों को तैनाती देने के मकसद से ही विभाग में 14 पदों पर डायरेक्टर की भर्ती की जानी थी। नियम विरुद्ध तरीके अपनाए जाने के कारण पूरी प्रक्रिया पहले से ही सवालों के घेरे में रही हैं। हालांकि सीएम योगी से निर्देश मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही हैं।

निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू से ही शक के दायरें में रही। 18 अक्टूबर को ही मंत्री एके शर्मा द्वारा 14 पदों पर डायरेक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर 4 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था। तभी से अटकले थी कि नियुक्ति प्रक्रिया को रद किया जा सकता हैं।

ऊर्जा मंत्री ने मांगी थी रिपोर्ट

ऐसे कितने अधिकारी है जिनको किसी न किसी कारण से चयन या साक्षात्कार कार के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है ? जिन अधिकारियों को प्रक्रिया से दूर रखा गया यानी उक्त वंचित अधिकारियों में से प्रत्येक के बारे में वंचित किए जाने के क्या कारण यह स्पष्ट किया जाए। कुछ अधिकारी विभागीय उदासीनता का शिकार होकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ अधिकारी सेवा में है परन्तु उनके द्वारा प्राप्त जवाबों या निवेदनों पर अनिर्णय के कारण से वंचित रह गए है। इससे भी गंभीर बात यह है कि कुछ अधिकारियों के प्रति वैमनस्यतापूर्ण व्यवहार करते हुए उनके जवाबों और निवेदनों के कुछ दिन पूर्व ही अस्वीकार करके वापस कर दिया गया हैं।

ऊर्जा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा से उपरोक्त तमाम बातो की गहराई से छानबीन करके विभागीय अधिकारियों के प्रति इस प्रकार का व्यवहार करने के लिए कौन-कौन से अधिकारी या कर्मचारी दोषी है, उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिखित आदेश दिया था। साथ ही इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए तब तक के लिए प्रस्तावित नियुक्तियों को स्थगित रखने को कहा गया था।

गुरुवार, 23 मार्च 2023

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण


गाज़ियाबाद । शालीमार गार्डन स्थित शहीद पथ पर अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया एवम् शहीदों के परिजनों को शाल व माला पहनाकर उनका अभिवादन किया॥

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व महामंत्री पप्पू पहलवान, विधायक अजीतपाल त्यागी,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य लवी गुर्जर आदि मौजूद रहें॥

मुजफ्फरनगर पिटबुल की हत्या का मुकदमा दर्जपिटबुल की हत्या का मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। गंडासा मारकर पिटबुल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पिटबुल के मालिक की तहरीर पर एक हत्यारोपी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मादा श्वान को पोस्टमॉर्टम के बाद जमीन में दफना दिया गया।

चरथावल के गांव आलमगीरपुर निवासी नितिन पुंडीर ने पिटबुल नस्ल की एक मादा श्वान पाला था। इसका नाम उन्होंने जिम्मी रखा हुआ था। नितिन ने बताया कि जिमी प्रतिदिन सुबह घर से निकल कर शौच को जाती थी। जिसके साथ उनका बेटा भी जाता था। बताया कि गुरुवार सुबह जिमी घर से बाहर निकली तो पड़ोस के रवि कुमार पुत्र मूलचंद ने उस पर गंडासे से हमला बोल दिया। नितिन ने पुलिस आरोप लगाया कि रवि ने जिम्मी के सिर पर गंडासे से कई वार किये। जिसके कुछ देर बाद ही जिम्मी ने दम तोड़ दिया। इसके पहले गंभीर घायल होने पर वह जिम्मी को सरकारी पशु चिकित्सालय ले गए लेकिन उसका कोई लाभ नहीं हुआ। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने आरोपी रवि कुमार पर थाना चरथावल में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जिम्मी के हत्या के बाद रवि ने उन्हें धमकी भी दी है।

जिला प्रशासन ने किया त्योहारों के मद्देनजर बैठक का आयोजन

 


मुजफफरनगर । जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में चैत मास नवरात्रि व रमजान माह के अवसर पर बिजली, पानी की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने शांति एवं सदभाव तथा भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी ने कहा कि चैत नवरात्र व रमजान के महीने में विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से करायी जायेगी। साफ-सफाई, विधुत व पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए विशेष व्यवस्था करायी जानी सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि अवसर पर श्रृद्धालुओ के प्रातः काल मन्दिर पहुचने की परम्परा रहती है इसलिये नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत/नगर निकायो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देकर मन्दिरो तक पहुचने वाले मार्गो पर साफ-सफाई का कार्य श्रृद्धालुओ के मन्दिर पहुचने से पहले करा लिया जाये। इसी तरह मस्जिदों व ईदगाहों के निकट सफाई नियमित रूप से की जाती रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्व हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है। उन्हेाने कहा कि भाईचारा कायम रखे और सौहार्द के वातावरण में इस मुकदद्स रमजान माह को मनाये। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में विधुत, जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि किसी भी नागरिक को शिकायत दर्ज करानी है तो वह सम्बन्धित अधिकारी के नम्बर पर करा सकता है। जिससे कि शिकायतकर्ता की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। उन्होने कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल तक ही रहे और कहा कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नही निकाला जाये। उन्होने कहा कि सभी जनपदवासी सफाई अभियान में सहयोग करे। उन्होने व्यापारियों से कहा कि अपनी अपनी दुकानों पर डस्टबिन अवश्य रखे और कूडा उसी मे डाले। उन्होने कहा कि शहरी व इफ्तार के वक्त बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चत कराई जायेगी।

      जिलधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे भी अपने टाउन एरिया क्षेत्रों में विधुत, जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध करें और भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा भी लेे ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये आगामी त्यौहारों के मददेनजर सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए निरीक्षण किया जाये और जहां भी कोई कमी नजर आये तुरन्त समस्या का समाधान करायें। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने शहर एवं कस्बों को स्वच्छ रखे और सफाई का नियमित भ्रमण कर जायजा ले तथा जहां पर कमी नजर आये वहां पर व्यवस्था चुस्त, दुरूस्त कराये। उन्होने कहा कि सडकों पर कही भी कूडा नजर नही आना चाहिए।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि सभी समाज के मौजिज लोग उपस्थित है, सभी धर्माे के लोग आपस में मिलकर-जुलकर सभी त्यौहार मनाते है और एक दूसरे के पर्वाे में शामिल रहते है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि मौजिज लोगो का दायित्व है कि वे लोग भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। उन्होने कडे निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के सम्बन्ध में कडी कार्यावाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई नयी परम्परा न डाली जाये और पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से ही मनाया जाये। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या के लिए फोन कर सकते है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। उन्होने कहा कि प्रतिबन्धित पशुओें का अवैध कटान पाये जाने पर कडी कार्यवाही भी की जायेगी। किसी भी मन्दिर या मस्जिद के आस-पास मीट की दुकानो का रहेगा प्रतिबन्ध। प्रेम सौहार्द के साथ मुकद्दस रमजान माह को मनाया जायेगा। उनहोने कहा कि अराजकतत्वों कों बख्शा नही जायेगा।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ,मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर 7 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नाम से फर्जी पैनल बनाकर नियुक्ति और समायोजन दर्शाने वाले सात शिक्षकों के खिलाफ थाना छपार और सिविल लाइन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चयन बोर्ड की जांच में शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी मिली है। साल 2016 की भर्ती में खाली रह गए पदों में सेंधमारी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि फरवरी महीने में बरला इंटर कॉलेज बरला में प्रशिक्षित स्नातक सामाजिक विज्ञान विषय में वाराणसी के क्रांति कुमार कौल, हिंदी विषय में मेरठ के राजकुमार, सामाजिक विज्ञान के लिए वाराणसी के विकास तिवारी और विज्ञान विषय के शिक्षक सिद्धार्थनगर के विवेक शुक्ला ने ज्वॉइन किया था। संदेह होने पर जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को पत्र लिखा गया।  

इसके बाद सर्वोदय इंटर कॉलेज नूनीखेड़ा में जीव विज्ञान के लिए देवरिया के उत्तर कुमार, सामाजिक विज्ञान के लिए मेरठ के गोपीचंद और सनातन धर्म इंटर कॉलेज मीरापुर में सामाजिक विज्ञान विषय के देवरिया से मरकंडेय राव भी आयोग का पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन इन्हें ज्वॉइन नहीं कराया था।  

चयन आयोग ने सातों शिक्षकों के चयन और समायोजन पत्र को फर्जी बताया है। इसके बाद छपार और सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मैं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यक्रम का राष्ट्रीय शिक्षाविद डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने किया शुभारंभ





  मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर मंे अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। 

इस कोर्स से छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी। इसमें पांच आयामों को सम्मिलित किया गया है जैसे - अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास, सूचना प्रौद्योगिकी कौषल, एप्टीट्ड एवं मनोवैज्ञानिक व्यवहारिक विज्ञान। छात्र इससे अपनी प्रतिभा एवं गुणवत्ता का विकास, मानव पूंजी तथा रोजगार क्षमता का विकास, परस्पर जानकारी बढ़ाना तथा सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की दिषा में अग्रसर होंगे।

उक्त पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांच विशेषज्ञों डॉ0 कनुप्रिया, डॉ0 पायल मित्तल, डॉ0 वेणी भारद्वाज, डॉ0 शुभी वर्मा, डॉ0 निषु भारद्वाज ने अपने मॉड्यूल्स के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम से छात्र निसंकोच व कुषलता से अपनी बात को दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकता है तथा भविष्य में औद्योगिक व विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकता है तथा आत्मविष्वास वृद्धि मौखिक संवाद आदि को सुदृढ़ बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में उन सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित किया गया है जो विद्यार्थियों के भविष्य मे लाभदायी सिद्ध होंगे।      

संस्थान के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैन्ट प्रकोष्ठ के समन्वयक, सह-समन्वयक एवं अन्य सभी सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने की दिषा में इस प्रकार के प्रयास अति सरहनीय हैं।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ0 अषोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रषंसा करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम् व्यक्त्वि विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविष्वास मे भी वृद्धि होती है। 

संस्थान के ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैन्ट प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक श्री आषीष चौहान ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किये साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों के उत्साह की प्रषंसा करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के निकट भविष्य मे शुरू किये जाने वाले औद्योगिक कैरियर, निजी व सरकारी क्षेत्र की नौकरियों मे प्रभावषाली सिद्ध होगी। 

 कार्यक्रम के अवसर पर शालिनी मिश्रा, इं0 व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, अतुल रघुवंषी आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...