बुधवार, 22 मार्च 2023

नववर्ष व शहीदी दिवस पर 100 रक्त वीरों ने दी रक्तांजली


मुजफ्फरनगर।  शहीदे आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर एम जी पब्लिक स्कूल  में आयोजित किया गया 

   प्रथम नवरात्र के बावजूद  शिविर में लगभग100 रक्तवीरों ने अपने रक्त के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, शिविर की विशेषता यह रही के लगभग 45 रक्त वीर ऐसे थे जिन्होंने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान किया साथ ही महिलाओं की संख्या भी सराहनीय रही , मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल  ने सामाजिक क्षेत्र एवं विशेषता रक्तदान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए समर्पित युवा समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की

     


भाजपा नेता कुश पूरी, श्री मोहन तायल,विशाल गर्ग, कुलदीप गोयल , प्रवीण खेड़ा धनप्रीत सिंह बेदी, राज कुमार सिद्धार्थ,मुकुल दुआ सपा नेता राकेश शर्मा  सहित नगर के कई सम्मानित व्यक्तियों ने शिविर में पहुंचकर रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया

      ज्ञात हो कि समर्पित युवा समिति इस समय जिले में रक्तदान के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है समिति के रक्त वीर साल के 365 दिन 24 घंटे से रक्त की सेवा देने में तत्पर रहते हैं  

       शिविर को सफल बनाने में  समाज सेवी सतीश गोयल, मोनिका गर्ग (प्रधानाचार्या),समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण योगदान दिया

 समर्पित युवा अमित पटपटिया ने  विद्यालय प्रशासन व रक्त वीरों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान अभियान से जुड़ना मनुष्य के लिए सौभाग्य की बात है एक स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर का व्यक्ति ही रक्तदान कर सकता है अतः रक्तदानी के ऊपर ईश्वर की विशेष कृपा होती है भविष्य में भी इसी प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित कर के नए-नए रक्त वीरों को समाज से जोड़ा जाएगा

मुजफ्फरनगर में हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स की भरमार, 2 बड़े पार्ट्स विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर। शहर भर में हो रहे डुप्लीकेट सामान को कंपनी का बताकर बेचने का कार्य जोरों शोरों पर चल रहा है। इस प्रकार के कार्यों से कंपनियों के काफी नुकसान हो रहा है। बाजारों में डुप्लीकेट सामान बेचने वालो को बाढ सी आ गई है, जिससे कंपनी के नाम पर मोटी कीमत वसूल रहे हैं।

बुधवार को कंपनी अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर मोटर पार्ट्स की दुकानों पर छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया और दुकानों के शटर बंद कर दुकानदार भाग लिए। छापे के दौरान दो दुकानों पर हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद हुए, जिसके बाद कॉपीराइट एक्ट के तहत दोनों दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।जानकारी के अनुसार पंजाब के रूपनगर जिले के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क कंपनी की ओर से सूचना प्राप्त कर मुजफ्फरनगर में हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स बेचने वालों पर कार्रवाई कराई है। मनप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित विजय ऑटोमोबाइल और बंसल ऑटोमोबाइल्स पर छापेमारी की।उन्होंने बताया कि छापे के दौरान हुंडई कंपनी की मुहर लगे कारों के नकली पार्ट्स बरामद हुए, जिनमें इंजन जैन किट, व्हील बेरिंग, डिस्क पैड आदि शामिल है। बताया कि उनकी लिखित तहरीर पर विजय ऑटोमोबाइल्स के मालिक भारतिया कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार और बंसल ऑटोमोबाइल्स के मालिक लोहिया बाजार निवासी हरिमोहन बंसल के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।

भूकंप से 16 लोगों की मौत


नई दिल्ली।पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों में काफी देर तक धरती डोलती रही। पाकिस्तान में इस्लामाबाद सहित पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के विभिन्न शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद जान गंवाने वालों की संख्या तीन हो गई है। कम से कम 44 लोग घायल भी हुए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इसके साथ ही पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों में काफी देर तक धरती डोलती रही। पाकिस्तान में इस्लामाबाद सहित पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के विभिन्न शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत और 150 अन्य के घायल होने की सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रांत में छत, दीवार और घर गिरने की घटनाओं से कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं। यहां भूकंप के कारण आठ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी।

वहीं, स्वात जिला पुलिस अधिकारी शफीउल्लाह गंडापुर ने मीडिया को बताया कि जिले में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में भी भूकंप के झटके के कारण एक घर की छत ढह गई। इससे एक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।

नवरात्र पर कलश स्थापना के साथ मंदिरों में जुटी भीड़

 


मुजफ्फरनगर । चैत्र नवरात्रों के पहले दिन घरों में अखंड जोत और कलश स्थापना के साथ विशेष पूजा अर्चना की। तमाम मंदिरों में साज-सज्जा के बीच मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। नवरात्र पर बाजारों में भी रौनक छा गई और लोग पूजा अर्चना का सामान दुकानों से खरीदते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ माता के मंदिरों में भी साज-सज्जा और आकर्षण लाइटें लगाकर मंदिरों को भव्यता का रूप दिया गया है। गांधी कॉलोनी में एकमात्र माता वैष्णो देवी का मंदिर है जिसमें दूरदराज के ग्रामीण इलाकों सहित शहर की जनता माता वैष्णो देवी के दर्शन -आरती पूजा- अर्चना को आते हैं।

चैत्र के नवरात्र पर माता वैष्णो देवी मंदिर को भव्यता के साथ फूलों एवं विशेष तौर की लाइटों से शहर के एकमात्र माता वैष्णो देवी मंदिर को सजाया गया है। माता के मंदिर के पुजारी आचार्य यमुना प्रसाद डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर है और यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन तमाम श्रद्धालु प्रतिदिन तो आते ही है लेकिन नवरात्रों के दिनों में यहां दूरदराज से भी श्रद्धालु एवं भक्तजन माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना को आते हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हम लोग भी माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष पाठ पूरे नवरात्र कराएंगे और यह अच्छी पहल है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के तमाम मंदिरों में पाठ की व्यवस्था हैं।

वहीं मंदिर आयोजक समिति से जुड़े दिनेश पुंडीर ने बताया कि माता वैष्णो देवी का मंदिर को भव्यता के साथ सजाया और संवारा गया। यहां विशेष पूजा अर्चना पूरे नवरात्र की जाएगी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 22 मार्च 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 08:20 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 03:32 तक तत्पश्चात रेवती*

*🌤️योग - शुक्ल सुबह 09:18 तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - दोपहल 12:46 से दोपहर 02:17 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:42*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:48*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - राष्ट्रीय चैत्री नूतन वर्ष वि॰सं॰ 2080 प्रारंभ,शालिवाहन शक 1945 प्रारंभ,गुडी पड़वा (पूरा दिन शुभ मुहूर्त),ध्वजारोहण,चैत्री -वासंती नवरात्रि प्रारंभ,चंद्र-दर्शन (शाम 06:51से रात्रि 07:34 तक)*

🔥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *वर्ष में ४ नवरात्रियाँ होती हैं* 🌷

🙏🏻 *साल में ४ नवरात्रियाँ होती हैं, जिनमे से २ नवरात्रियाँ गुप्त होती हैं -*

➡ *माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम ९ तिथियाँ*

➡ *चैत्र मास की रामनवमी के समय आती हैं वो ९ तिथियाँ इस साल 22 मार्च 2023 बुधवार से शुरू होगी।*

➡ *आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के ९ दिन*

➡ *अश्विन महिने की दशहरे के पहले आनेवाली ९ तिथियाँ* 

🙏🏻 *' नवरात्रियों में उपवास करते, हैं तो एक मंत्र जप करें ........ये मंत्र वेद व्यास जी भगवान ने कहा है ....इससे श्रेष्ट अर्थ की प्राप्ति हो जाती है......दरिद्रता दूर हो जाती है । "ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमल वसिन्ये स्वाहा"*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र* 🌷

👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *चेटीचंड* 🌷

🙏🏻 *23 मार्च 2023 गुरुवार को चेटीचंड पर्व है । उस दिन शाम को आकाश में चन्द्रमा दिखे दूज का चाँद शुक्ल पक्ष का, चैत्र सुद दूज ।*

🌙 *तो उस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें ... कि मेरा मन शांत रहे, भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा भी करें और*

🌙 *"ॐ बालचन्द्रमसे नमः |" " ॐ बालचन्द्रमसे नमः|" " ॐ बालचन्द्रमसे नमः | " ऐसा बोलते हुए अर्घ्य दें । और मेरा मन गुरु भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा शुभ संकल्प करें ।*

🙏🏻 

   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷

🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास के नवरात्र का आरंभ 22 मार्च, बुधवार से हो रहा है। नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

🙏🏻 *प्रतिपदा तिथि (नवरात्र के पहले दिन) पर माता को घी का ।भोग लगाएं ।इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा शरीर निरोगी होता है ।*

👉🏻 शेष कल...........

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 22 मार्च, बुधवार से हो रहा है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती हैं । जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

🌷 *हिमालय की पुत्री हैं मां शैलपुत्री* 🌷

*चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार, देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा। हिमालय हमारी शक्ति, दृढ़ता, आधार व स्थिरता का प्रतीक है। मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन योगीजन अपनी शक्ति मूलाधार में स्थित करते हैं व योग साधना करते हैं।*

🙏🏻 *हमारे जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता व आधार का महत्व सर्वप्रथम है। इसलिए इस दिन हमें अपने स्थायित्व व शक्तिमान होने के लिए माता शैलपुत्री से प्रार्थना करनी चाहिए। शैलपुत्री की आराधना करने से जीवन में स्थिरता आती है। हिमालय की पुत्री होने से यह देवी प्रकृति स्वरूपा भी हैं । स्त्रियों के लिए उनकी पूजा करना ही श्रेष्ठ और मंगलकारी है।*

👉🏻 शेष कल.......

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞*🌹🌸 ।। जय माता दी🌹

*चैत्र नवरात्र महत्व विशेष* 

  *कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और सम्पूर्ण विधि* 


*22 मार्च 2023 बुधवार* 

चैत्र शुक्ल (बसंत नवरात्र) शुक्ल प्रतिपदा दिनांक 22 मार्च 2023 बुधवार को चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे.


घटस्थापना (देवी आह्वान) के लिए देवी पुराण व तिथि तत्व में प्रातः काल का समय ही श्रेष्ठ बताया गया है अतः इस दिन प्रातः काल में द्विस्वभाव लग्न में घट स्थापना करनी चाहिए.


इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को सूर्योदय 6:23 बजे होगा और द्विस्वभाव लग्न प्रातः 7:31 बजे तक रहेगा, अतः 6:23 से 7:31 बजे तक घट स्थापना कर नवरात्र शुरू करने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा.

इसके बाद भी द्विस्वभाव मिथुन लग्न में दिन में 11:14 से 12:00 बजे तक भी घटस्थापना की जा सकती है.


चौघड़िया के हिसाब से घट स्थापना करने वाले प्रातः 6:23 से 9:28 बजे तक लाभ व अमृत के चौघड़िया में व दिन में 11:14 से 12:00 बजे तक शुभ चौघड़िये में के पूर्वार्ध में घट स्थापना कर सकते हैं।

   

*नवरात्रि कलश स्थापित करने की दिशा और स्थान-:*


कलश को उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा में रखें। जहां कलश बैठाना हो उस स्थान पर पहले गंगाजल के छींटे मारकर उस जगह को पवित्र कर लें इस स्थान पर दो इंच तक मिट्टी में रेत और सप्तमृतिका मिलाकर एक सार बिछा लें कलश पर स्वास्तिक चिह्न बनाएं और सिंदूर का टीका लगाएं कलश के गले में मौली लपेटें.


*कैसे करें कलश स्थापना-:* 

नवरात्रि की पूजा में कलश स्थापना का विशेष महत्व है. कलश को श्रीविष्णु का रूप माना जाता है, इसलिए नवरात्रि से पहले घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। कलश स्थापना अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो इसका विशेष फल मिलता है.

कलश स्थापना से पहले घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद पूजा के स्थान पर लाल कपड़ा बिछाएं. कलश के लिए वैसे तो मिट्टी का कलश सबसे शुभ होता है लेकिन अगर वो नहीं है तो तांबे का कलश भी चलेगा. इसे लगातार 9 दिनों तक एक ही स्थान पर रखा जाता है. कलश में गंगा जल या स्वच्छ जल भर दें. अब इस जल में सुपारी, इत्र, दूर्वा घास, अक्षत और सिक्का डालें. इसके बाद कलश के किनारों पर अशोक या आम के पत्ते रखें और कलश को ढक्कन से ढक दें. एक नारियल पर लाल कपड़ा या चुन्नी लपेट दें. अब नारियल और चुन्नी को रक्षा सूत्र या मोली से बांधें. इसे तैयार करने के बाद चौकी या जमीन पर जौ वाला पात्र (जिसमें आप जौ बो रहे हैं) रखें. अब जौ वाले पात्र के ऊपर मिटटी का कलश और फिर कलश के ढक्कन पर नारियल रखें

उसके बाद आप विधि विधान से पाठ- पूजा उपासना करें, माता का ध्यान स्मरण करें व मंत्र जप करें, माता के प्रसाद का भोग लगाएं और माता की आरती करें।।

*चैत्र नवरात्रि का महत्व* 


चैत्र नवरात्रि हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है भक्त इस दौरान ब्रह्मांडीय शक्ति की देवी मां शक्ति की पूजा करते हैं और देवी से दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं उपवास और प्रार्थना नवरात्रि समारोह को चिह्नित करते हैं देवी शक्ति स्वयं को देवी लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा के रूप में तीन अलग-अलग आयामों में प्रकट करती हैं सर्वोच्च देवी या देवियों के तीन अलग-अलग पहलुओं की पूजा करने के लिए नवरात्रि को तीन दिनों के सेट में बांटा गया है.


पहले तीन दिन दुर्गा या ऊर्जा की देवी की पूजा की जाती है अगले तीन दिन लक्ष्मी या धन की देवी और आखिरी तीन दिन सरस्वती या ज्ञान की देवी को समर्पित हैं आठवें और नौवें दिन, दुर्गा माता का सम्मान करने और उन्हें विदाई देने के लिए यज्ञ (अग्नि को दी जाने वाली आहुति) किया जाता है इन दिनों कन्या पूजन किया जाता है देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली नौ युवा लड़कियों (जो यौवन अवस्था में नहीं पहुंची हैं) की पूजा की जाती है कुछ क्षेत्रों में एक युवा लड़का भी उनके साथ जाता है जो भैरव का प्रतीक है, जिसे सभी बुराइयों से बचाने वाला माना जाता है जो बिना किसी अपेक्षा या इच्छा के देवी की पूजा करते हैं, वे सभी बंधनों से परम मुक्ति के रूप में उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.



*नवरात्रि, आत्मनिरीक्षण और शुद्धि की अवधि होने के अलावा, नए उद्यम शुरू करने के लिए एक शुभ समय भी माना जाता है।*


पहला दिन

पहला दिन देवी दुर्गा को समर्पित होता है जिसे हिमालय की पुत्री शैलपुत्री कहा जाता है वह शक्ति का एक रूप है, जो भगवान शिव की साथी है.


दूसरा दिन

दूसरा दिन देवी दुर्गा को समर्पित होता है जिसे 'ब्रह्मचारिणी' के नाम से जाना जाता है। नाम 'ब्रह्मा' शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका अर्थ है 'तप' या तपस्या। वह भी माता शक्ति का ही एक रूप हैं.


तीसरा दिन

तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित है, जो सुंदरता और बहादुरी का प्रतीक है.


चौथा दिन

चौथा दिन संपूर्ण ब्रह्मांड की निर्माता देवी कुष्मांडा को समर्पित है.


पाँचवाँ दिन

पाँचवाँ दिन देवी स्कंद माता को समर्पित है, जो देव सेना के प्रमुख योद्धा स्कंद की माँ हैं.


छठा दिन

छठा दिन तीन आंखों और चार हाथों वाली देवी कात्यायनी को समर्पित है.


सातवाँ दिन

सातवाँ दिन देवी 'कालरात्रि' को समर्पित है, जिसका अर्थ भक्तों को निर्भय बनाना है.


आठवां दिन

आठ दिन माता रानी या 'महा गौरी' को समर्पित है, शांति का प्रतिनिधित्व करता है और ज्ञान प्रदर्शित करता है.


नौवां दिन 

नौवां दिन दुर्गा को समर्पित होता है जिसे सिद्धिदात्री भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि उनके पास सभी आठ सिद्धियाँ हैं और सभी ऋषियों और योगियों द्वारा उनकी पूजा की ज

🙏🏻🙏🏻

मंगलवार, 21 मार्च 2023

सहारनपुर में तीन महिलाओ के कोरोना स्वास्थ्य विभाग सहित जिले में फैली दहशत

 


सहारनपुर। जनपद में साढ़े तीन महीने बाद फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। साढ़ौली कदीम और बलियाखेड़ी ब्लॉक क्षेत्र की तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। चार दिन पहले स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए थे। इनको हल्का बुखार, जुकाम, खांसी की शिकायत थी।

जनपद में अंतिम बार दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित मिला था। उसके बाद से अब तीन महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बलियाखेड़ी क्षेत्र के गांव रुपड़ी निवासी 55 वर्षीय महिला को बुखार, जुकाम व खांसी की शिकायत हुई। दवा लेने के बाद आराम नहीं लगा। 18 मार्च को महिला सुनहेटी खरखड़ी सीएचसी पर दवा लेने पहुंची। यहां चिकित्सकों ने देखकर महिला की कोरोना जांच के लिए नमूना लिया था। जांच में वह कोरोना संक्रमित मिली है।

इसी तरह साढ़ौली कदीम के गांव मीरगढ़ निवासी 32 वर्षीय महिला को भी हल्का बुखार, जुकाम हुआ तो संबंधित क्षेत्र की आशा उसे साढ़ौली कदीम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। इलाज शुरू करने से पहले उसकी चिकित्सक ने कोरोना जांच कराई, जो संक्रमित आई है।

मीरपुर गांव की ही 22 वर्षीय महिला करीब आठ महीने की गर्भवती है। वह भी सामान्य जांच के लिए साढ़ौली कदीम स्वास्थ्य केंद्र पर 17 मार्च को गई थी। एएनएम ने महिला की खून की जांच के साथ-साथ कोरोना का भी सैंपल लिया। सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।

भूकंप से हिली मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट की धरती, हरियाणा रहा केंद्र


 नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर व मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरनगर में भूकंप के तेज झटकों के कारण कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही है। पंखे हवा में झूलते दिखाई दिए। लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई। कुछ लोग तो ऑफिस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। द‍िल्‍ली में भूकंप के झटकों के साथ यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में रात 10.19 बजे भूकंप के झटके महसूस क‍िए गए।अचानक से धरती डोलने की वजह से लोग घरों से बाहर न‍िकल आए। शाहजहांपुर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इसी के साथ बरेली में भी भूकंप के हल्के झटके आये हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर तो अभी नहीं है, लेकिन दिल्ली में शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की सूचना है।
भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था।
भूकंप के झटके लगने से लोग घबराहट में घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए। राजस्थान में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर सहित तमाम शहरों में लोग घरों से बाहर भागे। एक-दूसरे को फोन कर भूकंप आने की जानकारी दी।
बीकानेर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर, अजमेर, झुंझुनूं आदि शहरों में भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर की ओर दौड़े। अपने नाते-रिश्तेदारों को फोन करके इसकी जानकारी भी दी, ताकि सभी सुरक्षित अपने घरों से बाहर आ जाएं।
भारत भी यूरोप की तरफ खिसक रहा है
2022 में ऑस्ट्रेलिया के भूवैज्ञानिकों ने धरती पर मौजूद सभी टैक्टोनिक प्लेटों का एक नया नक्शा तैयार किया था। इसमें बताया गया था कि इंडियन प्लेट और ऑस्ट्रेलियन प्लेट के बीच माइक्रोप्लेट को नक्शे में शामिल किया गया है। साथ ही कहा गया था कि भारत यूरोप की तरफ खिसक रहा है।
इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दो प्लेटों के टकराव से हिमालय सहित उत्तरी हिस्सों में भीषण भूकंप आ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड में डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंसेस के लेक्चरर डॉ. डेरिक हैस्टरॉक और उनके साथियों ने मिलकर ये नक्शा तैयार किया है।
डॉ. डेरिक ने कहा है कि हमारा नक्शा पिछले 20 लाख सालों में धरती पर आए 90 फीसदी भूकंपों और 80% ज्वालामुखी विस्फोटों की पूरी कहानी बताता है। वहीं वर्तमान मॉडल सिर्फ 65% भूकंपों की जानकारी देता है। इस नक्शे की मदद से लोग प्राकृतिक आपदाओं की गणना कर सकते हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...